देहरादून: आंखों का चेकअप करवाने सतपुली स्थित हंस फाउंडेशन जा रहे बुजुर्गों का वाहन रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 11 बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए हंस फाउंडेशन में भर्ती करवाया गया है। सबकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
थानाध्यक्ष सतपुली लाखन सिंह ने बताया कि धुमाकोट से हंस अस्पताल सतपुली जा रही एक मैक्स टसीला के समीप दोपहर डेढ़ बजे के आसपास दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 80 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में चालक समेत कार सवार 11 लोग घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दुधारखाल पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से निकाल कर हंस अस्पताल सतपुली पहुंचाया। सभी लोग हंस अस्पताल में आंखों का इलाज करवाने जा रहे थे।
घायलों में धुमाकोट क्षेत्र के 80 वर्षीय सुल्तान सिंह, ग्राम-बाडागाड़, 75 वर्षीय चेतन सिंह, ग्राम-भौन, 65 वर्षीय श्यामा देवी, ग्राम-बाडागाड़, 61 वर्षीय सविता देवी, ग्राम-सलाणा, 70 वर्षीय मनवर सिंह, ग्राम-पतगांव, 75 वर्षीय विजय सिंह, ग्राम-बाडागाड़, 60 वर्षीय कपौत्री देवी, ग्राम-सलाणा, वाहन चालक 25 वर्षीय तेजपाल सिंह, 64 वर्षीय शंकर सिंह, ग्राम- भोंपाटी, 66 वर्षीय सरस्वती देवी,ग्राम- सलाणा, 70 वर्षीय चमन लाल,ग्राम- भोंपाटी है । जिनका उपचार हंस अस्पताल चमोलीसैंण में चल रहा है ।
More Stories
कोर्ट से मिली सशर्त जमानत का उल्लंघन करना बॉबी पंवार पर पड़ सकता है भारी!!
रैली से पहले बॉबी पंवार पर पुलिस का शिकंजा, नोटिस भेजकर 24 घन्टे के अंदर थाने बुलाया
देहरादून से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, आरोपी सलमान गिरफ्तार