February 25, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

SSP की सख्ती का असर : चलती बस पर फायर करने वाले बदमाशों ने एनकाउंटर के डर से किया सरेंडर

Spread the love


उधमसिंहनगर: सड़क पर दबंगई दिखाते हुए रोडवेज ड्राइवर पर फायर झोंकने वाले दो बदमाशों को उधमसिंहनगर पुलिस ने तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों को डर था कि कहीं पुलिस उनका एनकाउंटर न कर दें, इसलिए उन्होंने खुद ही सरेंडर कर दिया। एसएसपी उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 22 फरवरी को कोतवाली रुद्रपुर को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि काशीपुर रोड पर चार अज्ञात बाइक सवारों ने चलती हुई रोडवेज बस पर फायर कर दिया है। सूचना पर कोतवाली रुद्रपुर से पुलिस फोर्स मौके पर रवाना हुए। सीसीटीवी फुटेज खंगालने, बस की सवारियों व बस चालक से पूछताछ की गई तो घटना सही पाई गई।

पता चला कि दो अलग-अलग दुपहिया वाहनों में सवार बदमाशों ने बस चालक से पास लेने को लेकर हुई कमेंटबाजी में गुस्से में आकर बस चालक को जान से मारने की नीयत से दो फायर झौंक दिए। गोली चालक के सिर के बगल से होकर निकल गई जिसमें चालक बाल बाल बच गया। बस चालक सतीश यादव निवासी परताशपुर थाना बिथरीचैनपुर जिला बरेली की तहरीर के आधार पर कोतवाली रुद्रपुर में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक स्कूटी तथा एक बुलेट मोटरसाईकिल पर चार संदिग्ध देखे गए जिन्हें बस चालक ने भी पहचाना।
जांच में आरोपियों के नाम प्रियांशु बाठला, प्रथमपाल, अक्षय सागर तथा हर्षदीप सिंह का नाम सामने आया।

रविवार की रात वन स्टाप सेंटर ब्लाक रोड रुद्रपुर के पास से प्रियांशु बाठला निवासी आदर्श कालोनी रुद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर व प्रथम पाल सिंह निवासी मंजना थाना नवाबगंज जिला फरुखाबाद उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी रायल रेजीडेंसी बगवाड़ा थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर को तमंचे सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि घटना के दिन वह अपने दो अन्य साथियों अक्षय व हर्षदीप के साथ दो अलग-अलग दुपहिया वाहनों से रुद्रपुर से काशीपुर की तरफ जा रहे थे। काशीपुर फ्लाईओवर से आगे उनके सामने से जो रोडवेज की बस चल रही थी उससे पास लेने की कोशिश की तो रोडवेज बस ड्राइवर ने उन्हें जानबूझकर पास नही दिया। कुछ दूर आगे जाकर फिर पास लेने की कोशिश की लेकिन बस ड्राइवर ने पास देने के बजाय स्पीड और बढा दी और हाथ बाहर निकालकर हमें पीटने का इशारा किया। ड्राइवर की हरकत से उन्हें गुस्सा आ गया और अपना कडा निकालकर ड्राइवर की तरफ फेंका और प्रियांशु ने उसे गाली भी दी।

आरोपियों ने बताया कि उसके बाद भी बस ड्राइवर ने जानबूझकर जब उन्हें आगे नही बढने दिया तो उन्होंने रोडवेज ड्राइवर को उसकी औकात दिखाने की ठानी अक्षय ने मोटरसाइकिल दौडाते हुए रोडवेज बस ड्राइवर के बाएं तरफ से ड्राइवर पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया जोकि बस के ऊपर से होकर निकल गया। उन्हें पीछे आ रहे स्कूटी में प्रियांशु व हर्षदीप ने योजना बनाते हुए हर्षदीप ने तमंचा निकालकर चलते-चलते बस ड्राइवर पर सीधा फायर झौंक दिया जोकि बस के शीशे को पार करता हुआ उसके ड्राइविंग सीट की तरफ को निकल गया, जिसके कारण बस लहराने लगी। इसके बाद वह फरार हो गए।

About Author