November 21, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

Traffic jaam

Traffic jaam

दशहरा पर्व: कल इन मार्गों पर रहेगा जाम, देखकर निकलें यातायात प्लान

Spread the love

देहरादून: दशहरा पर्व पर आयोजित शोभायात्रा व परेड ग्राउंड में आयोजित दशहरा पर्व को लेकर यातायात पुलिस की ओर से यातायात प्लान जारी किया गया है। यातायात व्यवस्था दोपहर 12 बजे से शुरू होगी जोकि रात कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगी। ऐसे में शहरवासी यातायात प्लान देखकर ही घर से निकलें।

शनिवार को दशहरा शोभायात्रा अपने गंतव्य स्थान श्री कालिका मंदिर से दोपहर दो बजे प्रस्थान कर शाम चार बजे परेड ग्राउंड में पहुंचेगी। शोभायात्रा श्री कालिका मन्दिर, मोती बाजार, पल्टन बाजार, राजपुर रोड, एस्लेहाल होते हुए कनक चौक, परेड ग्राउंड पहुंचेगी। इस दौरान परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी प्रकार के वाहनों के लिए जीरो जोन रहेगा।

विक्रम व मैजिक के लिए ट्रैफिक प्लान

विक्रम व मैजिक वाहन रूट नंबर तीन: इस रूट पर चलने वाले विक्रम परेड ग्राउंड पर चलने वाले दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक केवल तहसील चौक तक ही आ सकेंगे जहां से ये दून चौक से एमकेपी चौक होते हुए सीएमआई, धर्मपुर की तरफ जा सकेंगे व इनके तहसील चौक तक आने का रूट पूर्ववत ही रहेगा ।

विक्रम व मैजिक वाहन रूट नंबर पांच: इस रूट पर चलने वाले विक्रम वाहन परेड ग्राउंड में दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक रेलवे गेट से वापस घुमा दिए जाएंगे ।

विक्रम व मैजिक वाहन रूट नंबर आठ – इस रूट पर चलने वाले विक्रम वाहन परेड ग्राउंड पर चलने वाले दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक रेलवे गेट से वापस घुमा दिए जाएंगे।

विक्रम व मैजिक वाहन रूट नंबर दो– इस रूट पर चलने वाले सभी विक्रम पंत रोड स्थित विक्रम स्टैंड से संचालित नही होंगे। इस रोड पर संचालित सभी विक्रम परेड ग्राउंंड में दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस घुमा दिए जाएंगे।

सिटी बसों के लिए ट्रैफिक प्लानः

– परेड ग्राउंड से चलने वाली कैंट राजपुर रोड बस सेवा: इस मार्ग पर चलने वाली बस सेवा दशहरा पर्व के अवसर पर राजपुर रोड ओरिएंट चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास से संचालित की जा सकेगी तथा किसी भी स्थिति में यह बसें कनक चौक की तरफ नहीं आएगी।

– क्लेमेनटाउन से राजपुर रोड कुठाल गेट चलने वाली बस सेवा – इस मार्ग पर चलने वाली बसें पंत रोड लैंसडोन की तरफ न जाकर दर्शन लाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर रोड कुठाल गेट तक जाएगी।

वापसी रूट ऐसे रहेगा

– रायपुर रोड मालदेवता सहस्त्रधारा रोड बस सेवा : इस मार्ग पर चलने वाली बस सेवा चूना भट्टा रायपुर रोड से संचालित की जाएगी तथा सर्वे चौक पर सवारी उतार कर वापस रायपुर रोड चूना भट्टा जा सकेगी।

बैरियर व्यवस्था

– बुद्धा चौक

– दर्शनलाल चौक

– डूंगा हाउस तिराहा

– कनक चौक

– रोजगार तिराहा

– कान्वेट

– ओरिएंट चौक

– लैंसीडो चौक

– सर्वे चौक

– होटल पैसफिक तिराहा

– मनोज क्लीनिक

पार्किंग व्यवस्था: सामान्य पार्किंग

– रेंजर्स ग्राउंड

– मंगला देवी इंटर कालेज

वीआईपी/अधिकारी वाहन पार्किंग

– परेड ग्राउंड मंच के पीछे

– दून क्लब

पार्किंग के भरने के चलते वैकल्पिक व्यवस्था

– – राजपुर रोड की ओर से दशहरा पर्व में सम्मिलित होने वाले वाहनों के लिए सचिवालय, लार्ड वैंकटेश्वर, एसजीआरआर स्कूल ( मंगला देवी के सामने) पार्किंग

– बल्लुपुर, किशननगर की ओर से दशहरा पर्व में शामिल होने वाले वाहनों के लिए जनपथ मार्केट बिंदाल पार्किंग

– रायपुर, सहस्त्रधारा क्रासिंग की ओर से दशहरा पर्व में सम्मिलित होने वाले वाहनों के लिए महिला पालिटेक्निक पार्किंग सर्वे चौक

– सहारनपुर रोड व प्रिंस चौक की ओर से दशहरा पर्व में शामिल होने वाले वाहनों के लिए कचहरी पार्किंग, हिमालयन आर्म्स से दून चौक के मध्य

About Author