पौड़ी : पाबौ ब्लाक के अंतर्गत डुमलौट गांव के युवक की खाई में गिरने से मौत हो गई। युवक सड़क से नीचे खाई गिर गया था, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची एसडीआरएफ ने खाई से मृतक का शव बाहर निकाला। मृतक की पहचान प्रदीप निवासी ग्राम डुमलोट, पोस्ट सालाना, ब्लॉक पाबो थाना पौड़ी गढ़वाल उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई है।

एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिली थी कि पाबौ के निकट एक व्यक्ति खाई में गिरा है, जिसमें रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना पर पोस्ट सतपुली से उप निरीक्षक धर्मेंद्र पंवार के नेतृत्व में SDRF की टीम रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। युवक सड़क व खाई के मध्य में अत्यंत खतरनाक स्लोप पर 500 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था। एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल कार्रवाई करते हुए काफी प्रयास करने के बाद रोप स्ट्रेचर के माध्यम से उक्त युवक तक पहुंच बनाई, जिसके उपरांत खाई से निकालकर सड़क पर लाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
More Stories
आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया हुआ तो बनाया गैंग, घर से चुराए आठ लाख रुपये के गहने
मोडिफाई सायलेंसर पर पुलिस की तताबड़तोड़ कार्रवाई, 85 का चालान, 22 किए सीज
वीडियो: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, गेस्ट हाउस में चल रहा था देह व्यापार, 03 महिला सहित 06 गिरफ्तार