July 3, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

देहरादून में रिलायंस ज्वैलर्स डकैती में शामिल ‘डीएसपी’ गिरफ्तार, डकैती की घटना की रैकी में था शामिल

देहरादून: देहरादून के राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वैलर्स में डकैती की घटना में शामिल ‘डीएसपी’ को दून पुलिस ने यमुनानगर हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश सांगली महाराष्ट्र में रिलायंस शोरूम में हुई डकैती की घटना का मुख्य आरोपी था। आरोपी की पहचान अनिल सोनी उर्फ डीएसपी के रूप में हुई है। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि सागली महाराष्ट्र में रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई डकैती की घटना के मुख्य बदमाश अनिल सोनी उर्फ डीएसपी को दून पुलिस ने मंगलवार को यमुनानगर हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है। 

देहरादून के राजपुर रोड स्थित रिलायंस शोरूम में स्टाफ से पूछताछ करते एसएसपी अजय सिंह।

अनिल सोनी ने सांगली महाराष्ट्र में खुद को डिप्टी एसपी बताकर अपने साथियों के साथ रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में डकैती की घटना को अंजाम दिया था। वहीं देहरादून में रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई डकैती की घटना में भी शामिल था, जिसने घटना से पूर्व ज्वैलरी शोरूम की रैकी की थी। बदमाश को देहरादून लाकर उससे विस्तृत पूछताछ की जाएगी।रिलायंस शोरूम में डकैती का मास्टरमाइंड बिहार से गिरफ्तार


नौ नवंबर को दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेल्स शोरूम में डकैती की घटना को अंजाम देते हुए करीब 14 करोड़ रुपये की लूट की। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। जिस दिन डकैती की घटना को अंजाम दिया गया, उस दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु भी राज्य स्थापना दिवस को लेकर देहरादून में मौजूद थी। घटना का लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी जवाब तलब किया। घटना के बाद से ही दून पुलिस बदमाशों के पीछे लग गई और दूसरे ही दिन बदमाशों की ओर से इस्तेमाल किए गए वाहनों को बरामद कर लिया।


घटना के बाद से ही एसएसपी अजय सिंह ने कई टीमों को विभिन्न राज्यों के लिए रवाना कर दिया, जिसके बाद पुलिस टीमों ने अलग-अलग राज्यों से अब नौ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए पूछताछ में सामने आया कि डकैती की घटना की पटकथा देश के कई राज्यों में करोड़ों की डकैती डालने वाले शशांक सिंह उर्फ सोनू राजपूत निवासी ग्राम सोनापुर थाना सिमरी बख्तियारपुर जिला सहरसा बिहार ने बदमाश सुबोध के साथ मिलकर लिखी थी। शशांक की जेल से इंटरनेट के माध्यम से बदमाशों से बात होती थी और उसने अलग-अलग बदमाशों को डकैती की घटना के लिए पूरी योजनाबद्ध तरीके से टास्क दिए।

कुछ दिन पूर्व मुख्य बदमाश को किया था गिरफ्तार

दून पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया गया डकैती का मास्टरमाइंड विशाल।


कई अपराधिक घटनाओं में शामिल व घटना के मुख्य बदमाश शशांक पटना की बेऊर जेल में बंद था। दून पुलिस की एक टीम लगातार उसके बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई थी। आरोपी के जमानत पर बाहर आते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 

अब तक यह बदमाश हो चुके हैं गिरफ्तार
– प्रिंस कुमार निवासी ग्राम पानापुर दिलावर पुर थाना बिदुपुर वैशाली बिहार
– अखिलेश कुमार उर्फ अभिषेक उर्फ गांधी निवासी ग्राम बसंतपुर पोस्ट मथुरापुर, जिला थाना बाजपटही, जिला सीतामढी, बिहार
– विक्रम कुमार कुशवाहा निवासी ग्राम पानापुर दिलावरपुर थाना बिदुपुर, वैशाली बिहार
– कुंदन कुमार निवासी विसंभरापुर पोस्ट मधुबनी, थाना साहेबगज, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार
– मोहम्मद आदिल खान निवासी मोहल्ला मिल्लट नगर थाना फुलवारी शरीफ, पटना, बिहार
– आशीष कुमार निवासी बल्थी नरसिंह, थाना साहेबगंज, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार
– अकबर निवासी फैयाज नगर थाना सैद नागली, जिला अमरोहा, यूपी
– अमृत कुमार निवासी इनायतपुर परबोधि थाना सराय वैशाली बिहार
– चंदन कुमार उर्फ सुजीत निवासी ग्राम मिर्जापुर, थाना अहियापुर, जिला मुजफ्फरपुर बिहार
– विशाल कुमार निवासी पानापुर दिलावरपुर थाना विदुपुर वैशाली
– अनिल सोनी उर्फ डीएसपी

About Author