December 6, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

तबाही : ऋषिकेश घूमने के लिए आए एक ही परिवार के पांच लोगों मलबे में दबे, मोहनचट्टी के निकट जोगीयाणा में कैंप में ठहरे थे सभी लोग, अतिवृष्टि के कारण कैंप के ऊपर गिर गया चट्टान

Spread the love

ऋषिकेश: लगातार हो रही बारिश ने चारों तरफ तबाही मचा दी है। कुरुक्षेत्र हरियाणा से घूमने के लिए ऋषिकेश आए एक परिवार के छह सदस्यों के कैंप के ऊपर चट्टान आ जाने से पांच लापता हो गए जबकि एक 10 वर्षीय बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कैंप से कुछ समय तक चिल्लाने की आवाज सुनी गई, लेकिन कुछ ही पल में आवाज शांत हो गई। पुलिस ने लापता हुए पांचों की पहचान हो चुकी है जबकि उनकी तलाश की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि एक बच्ची कृतिका वर्मा (10 वर्ष) पुत्री कमल वर्मा को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है। मलबे में लापता होने वालों में कमल वर्मा (उम्र 39 वर्ष) हुडा सेक्टर-पांच कुरुक्षेत्र हरियाणा, निशा पत्नी कमल वर्मा (37 वर्ष), निर्मित पुत्र कमल वर्मा (11वर्ष ), मोंटी वर्मा (24 वर्ष) और एक और अज्ञात व्यक्ति शामिल है। एसएसपी ने बताया कि मलबा हटाने का कार्य जारी है। उसके बाद ही सही स्थिति का पता चल पाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में उच्चाधिकारियों की बैठक लेते हुए अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों एवं वहां किए जा रहे राहत व बचाव कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को अतिवृष्टि के दृष्टिगत अलर्ट रहने के निर्देश दिए। अतिवृष्टि के दृष्टिगत 2 दिनों के लिए चारधाम यात्रा स्थगित कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से मौसम के पूर्वानुमान को देखकर ही यात्रा करने की अपील की है। उन्होंने अतिवृष्टि के कारण पौड़ी जिले में हताहत हुए लोगों के परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

About Author