देहरादून: दोस्त के साथ पिकनिक मनाने सहस्त्रधारा गई एक मेडिकल की छात्रा सेल्फी लेते समय पांव फिसलने से बह गई। युवती की तलाश में एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया और उसे एक किलोमीटर आगे जाकर ढूंढ लिया, लेकिन जब तक उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, तब तक उसकी मौत हो गई।
दोपहर को एक 20 वर्षीय छात्रा के बह जाने की सूचना एसडीआरएफ और पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और तलाश शुरू कर दी। नदी में पानी का बहाव इतना तेज था कि युवती का कहीं अता पता नहीं चला। करीब एक किलोमीटर दूरी पर युवती मिली। एसडीआरएफ ने युवती को बेहोशी की हालत में रोप रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला और एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया। अस्पताल पहुंचते ही युवती ने दम तोड़ दिया। मृतक स्वाति जैन उम्र 20 वर्ष खतौली मुजफ्फरनगर यूपी की रहने वाली थी।
More Stories
आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया हुआ तो बनाया गैंग, घर से चुराए आठ लाख रुपये के गहने
मोडिफाई सायलेंसर पर पुलिस की तताबड़तोड़ कार्रवाई, 85 का चालान, 22 किए सीज
वीडियो: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, गेस्ट हाउस में चल रहा था देह व्यापार, 03 महिला सहित 06 गिरफ्तार