July 1, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

खौफनाक : प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने करवाई पति की हत्या, यूपी के बागपत से बुलाए सुपारी किलर, दो लाख में हुआ था सौदा, शराब पिलाकर पत्थर से कुचल दिया व्यक्ति का सिर

देहरादून: राजधानी के पिकनिक स्पॉट गुच्चूपानी में ई-रिक्शा चालक की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी और तीन सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, पत्नी ने ही अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या की साजिश रची थी। उसने यूपी के बागपत से सुपारी किलर बुलाए थे। उनके साथ हत्या के लिए दो लाख रुपये में सौदा हुआ था।

देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि गुच्चूपानी में मेहूंवाला निवासी मोहसिन नाम के ई-रिक्शा चालक की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। जांच में पता चला था कि तीन युवक मोहसिन का ई-रिक्शा बुक कर उसे गुच्चूपानी लेकर आए थे। पुलिस ने मोहसिन की कॉल डिटेल के आधार पर कुछ संदिग्ध नंबरों की जांच की तो मामले का पर्दाफाश हुआ।

इस आधार पर बीते बुधवार शाम को मोहसिन की पत्नी शीबा उर्फ सीमा, उसके प्रेमी साबिर अली और तीन सुपारी किलर अरशद निवासी नौ राजपुर गुज्जर, बागपत, शाहरूख निवासी कंडेरा, रमाला, बागपत और रवि कश्यप निवासी किशनपुर विराड़, रमाला, बागपत को गिरफ्तार किया गया। जबकि, सुपारी किलर को बुलाने वाला रईस खान निवासी कंडेरा, रमाला, बागपत फरार है। तीनों को एडवांस के रूप में 20 हजार रुपये दिए गए थे।

इसलिए करवाई पति की हत्या
मोहसिन शराब पीने के बाद शीबा से मारपीट करता था। इससे दोनों के बीच झगड़े होने लगे। शीबा तीन साल पहले पड़ोस में रहने वाले साबिर अली से मिली और उससे प्यार करने लगी। इसका पता मोहसिन को लगा तो वह शीबा से आए दिन मारपीट करने लगा। इस पर शीबा और साबिर ने उसे रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रच डाला।

About Author