November 11, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

उत्तराखंड के 26 विद्यालयों को स्वच्छता पुरुष्कार, 20 ओवरआल कैटेगरी में शामिल, राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए भेजा जाएगा आठ स्कूलों का नाम

Spread the love

देहरादून: स्वच्छ विद्यालय स्वच्छता पुरस्कार में राज्य स्तर पर 26 स्कूलों का चयन किया गया है। इनमें 20 स्कूल ओवरआल कैटेगरी में आए हैं। जबकि छह का चयन सब कैटेगरी में हुआ है। महानिदेशक-शिक्षा बंधीधर तिवारी ने बताया कि राज्य स्तर पर चुने गए स्कूलों में आठ को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए भेजा जा रहा है।

राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी 26 स्कूलों को इस महीने के भीतर ही सम्मानित किया जाएगा। तिवारी ने बताया कि राज्य स्तरीय सब कैटेगरी में अल्मोड़ा से पीएस बासोट, भिकियासैंण/ नैनीताल से केवि हल्द्वानी/ पौड़ी से जवाहर नवोदय विद्यालय जयहरीखाल/ देहरादून से केवी ओएनजीसी रायपुर और केवी अपर कैंप, सहसपुर/हरिद्वार से स्काईवार्ड, सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कृष्ण नगर, रुड़की चुने गए हैं।

173 स्कूल थे पुरस्कार के दावेदार
स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार ने वर्ष 2016-17 से स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार शुरू किया था। राज्य स्तर पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के लिए ओवरऑल कैटेगरी में 100 और सब कैटेगरी में 73 स्कूलों का चयन किया गया था। स्कूलों की रैंकिंग के आधार पर अंतिम 26 स्कूलों को चुना गया है।

सबसे स्वच्छ स्कूल: गढ़वाल मंडल:
1.देहरादून: ज्योति स्पेशल स्कूल, डोईवाला,/ केवी ओएनजीसी रायपुर,/ जीजेएच स्कूल सुद्धोवाला, सहसपुर/ केवी ओएफडी रायपुर/ दून इंटरनेशल स्कूल पौधा, सहसपुर/ 2. हरिद्वार: यूपीएस रोहाल्की, दयालपुर भगवानपुर/ दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर, बाहदराबाद 3. चमोली: पीएस बुरसोल थराली/केवी जोशीमठ 4.पौड़ी: जीजीएचएस, डुंगरी, नैनीडांडा, 5.टिहरी: पीएस दूंगीधार, चम्बा ।

कुमाऊं मंडल:
1.यूएसनगर: दिल्ली पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर,/पीआरबीएचएस अकेडमी, काशीपुर/ आरएएन पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर,/ पीएस महाराजपुर, रूद्रपुर 2.पिथौरागढ़:जनरल बीसी जोशी आर्मी स्कूल बिन/ जीपीएस सालकोट, बिन 3.नैनीताल: जेएमडी इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी/ केवी हल्द्वानी 4.अल्मोड़ा: यूपीएस छित्तर, चौकुटिया/

About Author