October 26, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष के सीधे चुनाव को कमेटी, निदेशक पंचायतीराज को बनाया समिति का अध्यक्ष

देहरादून: ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष का सीधे चुनाव कराने को कमेटी का गठन कर दिया गया है। निदेशक पंचायतीराज बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। समिति को एक महीने में अपनी रिपोर्ट देनी होगी। पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पंचायतों को सशक्त करने की दिशा में ये अहम कदम उठाया गया है। इसके लिए उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम 2016 की नियमावली के गठन, संविधान की 11 वीं अनुसूची में वर्णित 29 विषयों का हस्तांतरण और पंचायती राज एवं जिला पंचायत के अलग-अलग संवर्गों के मर्जर किए जाने से संबंधित प्रकरणों पर रिपोर्ट तैयार करने को कमेटी गठित की गई है।

हाई पावर कमेटी का गठन कर एक माह में अपनी रिपोर्ट देने को कहा है।इस कमेटी में अध्यक्ष बंशीधर तिवारी समेत संयुक्त निदेशक राजीव कुमार नाथ त्रिपाठी, उप निदेशक मनोज तिवारी, रिटायर अपर सचिव पीसी खरे, रिटायर संयुक्त सचिव विधायी डा. एनके पंत को कमेटी का सदस्य बनाया गया है। पंचायतमंत्री ने कहा कि पंचायतों को सशक्त करने की दिशा में ये अहम कदम उठाया गया है। कमेटी को एक माह के अंदर अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।

About Author