देहरादून। डॉक्टर निकिता चौधरी (बीएएमएस, एमडी), पत्नी कुलदीप जोशी निवासी कोलू पानी नंदा की चौकी आयुर्वेदिक डॉक्टर होने एवं समाज कल्याण हेतु कार्य करने के कारण इनका नाम छत्रपति शिवजी महाराज गौरव पुरस्कार 2023 के लिए नोमिनेट किया गया था 24 जून 2023 को मुंबई में इन्हे इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
पुरुस्कार मिलने से न सिर्फ परिवार के सदस्यों के लिए बल्कि पुरे देहरादून के लिए यह एक गर्व की बात है कि छत्रपति शिवजी जैसे महान योद्धा के सम्मान में डॉक्टर निकिता चौधरी को मशहूर गायक कुमार सानु एवं मशहूर कलाकार राकेश बेदी जैसी महान हस्तियों के द्वारा सम्मानित किया गया है।

More Stories
पुलिस विभाग में विभिन्न श्रेणी के 115 रिक्त पदों पर जल्द होगी पदोन्नति, और भी कई घोषणाएं की
सुबह-सुबह दरांती लेकर खेतों में पहुंचे दून के डीएम, कृषकों संग की फसल कटाई
BIG BREAKING: एक और IPS अधिकारी ने शासन को भेजा इस्तीफा