November 8, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

चंपावत उप चुनाव : आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे सीएम धामी, निकाला रोड शो, पत्नी ने लगाया विजय तिलक

Spread the love

चंपावत: उत्तराखंड में चंपावत उपचुनाव सियासी केंद्र बना हुआ है। आज पार्टी के तमाम दिग्गजों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नामांकन के लिए पहुंचे हैं। वह यहां जनसभा भी करेंगे। चंपावत में 31 मई को उपचुनाव होना है और तीन जून को नतीजा आएगा। सीएम के सामने कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतारा है।नामांकन से पहले सीएम धामी ने पत्नी संग गंगा पूजन किया था।

उन्होंने मां गंगा से जीत का आशीर्वाद लिया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चंपावत उपचुनाव सबको साथ लेकर लड़ा जाएगा। क़हा कि लोगों का प्यार, आशीर्वाद उनके साथ है। उपचुनाव में जनता उनके साथ खड़ी है।नामांकन से पहले सीएम धामी का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है। सबसे पहले सीएम की पत्नी ने उन्हें विजय तिलक लगाया। वहीं चंपावत बनबसा में विधायक रेखा आर्य ने सीएम का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज बेहद महत्वपूर्ण दिन है। हम सभी उत्साहित हैं। रेखा आर्य के अलावा पार्टी के नेताओं ने कहा कि चंपावत में सीएम धामी की ऐतिहासिक जीत होगी।

About Author