देहरादून: कार्बेट नेशनल पार्क के पाखरो रेंज घोटाला मामले में फंसे पूर्व वन मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की बहु अनुकृति गुसांई ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। चुनाव से ठीक पहले अनुकृति गुसांई के इस्तीफे के बाद पार्टी में हलचल पैदा हो गई है। कुछ दिन पहले हरक सिंह रावत के करीबी व रुद्रप्रयाग की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी कांग्रेस से बाय-बाय कर दिया था।

बता दें कि पाखरो रेंज घोटाला मामले में ईडी की जांच की आंच अनुकृति पर भी आ गई थी। ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए भी बुलाया था। इस मामले की जांच सीबीआई भी कर रही है। बता दें कि अनुकृति गुसांई कांग्रेस पार्टी की सक्रिय नेता थी, जोकि कांग्रेस के टिकट पर लैंसीडोन सीट से चुनाव भी लड़ चुकी है।
More Stories
ब्रेकिंग: भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा, देखें लिस्ट
BIG NEWS: यशपाल आर्य एवं प्रीतम सिंह ने कार्यमंत्रणा समिति से दिया इस्तीफा, विस अध्यक्ष को लिखा पत्र
उत्तराखंड के 6 पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दल डीलिस्टेड,11 दलों को नोटिस