November 22, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

AIIMS के वॉर्ड में पुलिस का वाहन घुसने का मामला सुर्खियों में, एसएसपी जांच के लिए पहुंचे अस्पताल

Spread the love

ऋषिकेश: हिंदी फिल्मों की इस्टाइल में ऋषिकेश पुलिस ने भी करतब दिखाए। अस्पताल के आसपास हॉर्न बजाना भी वर्जित होता है वहीं मरीजों के बीच पुलिस ने अपना वाहन घुसा दिया। हालांकि पुलिस ने यह करतब AIIMS की एक महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ के आरोपी को सुरक्षित अस्पताल से बाहर निकालने के लिए दिखाया गया। अब मामला सुर्खियों में आया तो एसएसपी अजय सिंह जांच करने के लिए खुद एम्स पहुंचे।

एम्स ऋषिकेश के वार्ड में आरोपी को बाहर निकालती पुलिस।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ) ऋषिकेश में सर्जरी विभाग में तैनात महिला चिकित्सक के साथ छेड़खानी की घटना सोमवार शाम को हुई थी। महिला चिकित्सक का आरोप है कि नर्सिंग अधिकारी सतीश कुमार ने आपरेशन के दौरान उनके साथ छेड़छाड़ की। कहा कि सतीश कुमार को उन्होंने ड्यूटी संबंधी कार्य के लिए कहा, जिस पर वह चिल्लाया। इसके बाद उसने अनुचित तरीके से स्पर्श करने का प्रयास किया।

महिला चिकित्सक ने आरोप लगाया कि सतीश ने उन्हें व्हाट्सएप पर अनुचित संदेश भी भेजे और फांसी की फोटो भेजकर मानसिक उत्पीड़न भी किया। महिला चिकित्सक ने एम्स की आंतरिक चिकित्सा प्रकोष्ठ में भी शिकायत की है। मंगलवार को साथी चिकित्सकों को घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने प्रदर्शन किया और कई घंटे तक आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। हालांकि, इस बीच एम्स चौकी प्रभारी विनेश कुमार और उनकी टीम दिनभर चिकित्सकों का गुस्सा शांत कराने का प्रयास करती रही।

ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि महिला चिकित्सक की तहरीर पर आरोपी नर्सिंग अधिकारी के खिलाफ छेड़छाड़ व धमकी देने संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ एम्स पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अधिकारी राजस्थान का मूल निवासी बताया जा रहा है। दूसरी तरफ एम्स प्रशासन ने भी कार्रवाई करते हुए आरोपित अधिकारी को निलंबित कर दिया है।

गिरफ्तारी के लिए जब पुलिस एम्स पहुंची थी तो उस समय भी चिकित्सक भारी प्रदर्शन कर रहे थे। उनका गुस्सा आरोपी नर्सिंग अधिकारी सतीश कुमार के प्रति साफ जाहिर हो रहा था। किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस को अपना वाहन इमरजेंसी वार्ड के भीतर से गुजरना पड़ा। आरोपी अफसर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस बमुश्किल अपने वाहन को वहां से निकाल सकी।

About Author