December 20, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

लापरवाह पुलिसकर्मी नपेंगे, उसी थाने में होगा मुकदमा, बाहर से करवाएंगे जांच

Spread the love

देहरादून: पदभार संभालने के बाद पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल राजीव स्वरूप ने पहली अपराध समीक्षा गोष्ठी करते हुए थाना व शाखा प्रभारियों को दो टूक शब्दों में कहा कि यदि लापरवाही दिखाई तो ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा और तत्काल उसे बाहरी जनपद भेजा जाएगा। संबंधित पुलिसकर्मी की बाहरी जिले से जांच करवाई जाएगी। आइजी ने कहा कि कुछ थानाध्यक्षों के खिलाफ शिकायतें मिली हैं, वह अपने व्यवहार में सुधार लाएं, नहीं तो कार्रवाई निश्चित है।

रविवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित गोष्ठी के दौरान उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ पर्वतीय जिलों में महिला सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर विकासनगर, सहसपुर, डोईवाला, सेलाकुई, रानीपोखरी आदि जगहों पर महिला सुरक्षा की दिशा में कार्यवाही करने तथा नगर क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों के इन थाना क्षेत्रों में अपराधों विशेषकर महिला अपराधों की दृष्टि से संवेेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के विजन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 को साकार करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नशा तस्करी में लिप्त आरोपितों को चिन्हित करने तथा उनकी अवैध संपत्ति को चिन्हित करते हुए उसके जब्तीकरण के साथ-साथ अन्य संबंधित एजेंसियों से भी अवैध संपत्तियों के विवरण को साझा करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा सर्दी के मौसम में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के सक्रिय होने की संभावना को देखते हुए सभी राजपत्रित अधिकारियों को रात्रि में नियमित रूप से भ्रमणशील रहते हुए गश्त व पिकेट ड्यूटियों को चेक करने तथा सभी सीओ को समय-समय पर अपने सर्किल के थाना क्षेत्रों में रात्रि के समय रुक कर पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए।

एसएससपी से सीख लेकर पुलिसिंग पर फोकस करने को कहा
गोष्ठी के दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने एसएसपी देहरादून अजय के नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए सभी अधिकारियों को उनसे सीख लेने व बेसिक पुलिसिंग पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर, ग्रामीण प्रथम, ग्रामीण द्वितीय, एसपी यातायात, सभी सीओ, थाना प्रभारी व पुलिस कार्यालय व अन्य शाखाओं के प्रभारी उपस्थित रहे।

About Author