October 17, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

अपडेट: गंगोत्री धाम से लौट रही तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिरी, 03 की मौत, 24 घायल

Spread the love

Uttarkashi: गंगोत्री धाम से लौट रही तीर्थयात्रियों की बस गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक गहरी खाई में जा गिरी। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस, वन, फायर, आपदा प्रबंधन क्यूआरटी व राजस्व विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को मुख्य मार्ग पर निकाला गया। हादसे में 3 तीर्थयात्री की मौत हो गई जबकि 26 घायल हो गए। इनमें कुछ घायलों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। हादसे में घायल व मृत सभी रुद्रपुर के रहने वाले हैं।

घटना मंगलवार रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। उत्तरकाशी गंगोत्री से तीर्थ यात्रियों को लेकर लौट रही बस गंगनानी के पास खाई में गिरी। बताया जा रहा है कि बस में करीब 27 तीर्थयात्री सवार थे। ‌ बस गंगनानी से 50 मीटर पहले अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई। स्थानीय निवासियों के अनुसार बस क्रॉस बैरियर को तोड़ती हुई खाई में गिरी है ‌। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि समय रहते रेस्क्यू टीमों ने घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताते हुए घायलों का तत्काल उपचार करने के निर्देश जारी किए हैं।

घायलों की सूची

संजय रस्तोगी बरेली
संध्या रस्तोगी बरेली
उषा जोशी बरेली
नवीन चंद्र जोशी हल्द्वानी
मीना देवी हल्द्वानी
महेंद्र सिंह हल्द्वानी
भूपेंद्र रावत रुद्रपुर
परमिता रावत रुद्रपुर
कल्पना रावत रुद्रपुर
पदमा भाकुनी रुद्रपुर
अंकित बिष्ट रुद्रपुर
लता बिष्ट रुद्रपुर
दयाल सिंह रुद्रपुर
खस्टी देवी रुद्रपुर
गौर मिस्त्री रुद्रपुर
बसंती देवी लालकुआं
गीता तिवारी हल्द्वानी
रमेश चंद्र तिवारी हल्द्वानी
चालक विजय कुमार मेरठ
शंभू पंडित हलवाई लालकुआं
पूरन सिंह कैड़ा रुद्रपुर
नीम कैड़ा रूद्रपुर
दीपा तिवारी रुद्रपुर

About Author