पौड़ी: पौड़ी- सत्यखाल मोटर मार्ग पर सवारियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई। गनीमत रही कि बस चीड़ के पेड़ पर अटक गई। हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है। पुलिस स्थानीय लोगों के सहयोग से बचाव कार्य मे जुट गई है। कुछ घायलों को उपचार के लिए पौड़ी लाया गया है।
कोतवाली पौड़ी के थानाध्यक्ष अमरजीत रावत ने बताया कि पौड़ी से देहचौरी की जा रही सवारियों भरी बस सत्याखाल मोटर मार्ग पर क्यार्क और चूलधार के पास अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस हादसे में कई यात्री कई घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

More Stories
बुंखाल मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार खाई में गिरी, 02 की मौत, 04 घायल
भारत दर्शन यात्रा पर आए तीर्थयात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त, 05 की मौत
दुखद हादसा: बारातियों का वाहन खाई में गिरा, 03 की मौत 02 घायल