September 16, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

पौड़ी के निकट यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, बचाव कार्य जारी

पौड़ी: पौड़ी- सत्यखाल मोटर मार्ग पर सवारियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई। गनीमत रही कि बस चीड़ के पेड़ पर अटक गई। हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है। पुलिस स्थानीय लोगों के सहयोग से बचाव कार्य मे जुट गई है। कुछ घायलों को उपचार के लिए पौड़ी लाया गया है।

कोतवाली पौड़ी के थानाध्यक्ष अमरजीत रावत ने बताया कि पौड़ी से देहचौरी की जा रही सवारियों भरी बस सत्याखाल मोटर मार्ग पर क्यार्क और चूलधार के पास अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस हादसे में कई यात्री कई घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

About Author