देहरादून: कंपनी में पार्टनर बनाने का लालच देकर ठगी करने पति-पत्नी (बंटी-बबली) को प्रेमनगर थाना पुलिस गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि श्योमली निवासी प्रेमनगर ने बताया कि उनके पति की मुलाकात अमन जयसवाल नाम के व्यक्ति से हुई थी। उसने बताया कि वह ओम साई ट्रेडर्स के नाम से रेंटल बाइक की खरीद फरोख्त की कंपनी संचालित कर रहे हैं। आरोपित ने अपनी कंपनी में पार्टनर बनाने का लालच देकर उनके नाम से स्कूटी, मोबाइल फोन तथा टेबलेट फाइनेंस करवाए और बिजनेस में पार्टनरशिप के एवज में धोखाधडी करते हुए ढाई लाख रुपये ठग लिए। शिकायतकर्ता के आधार पर पांच मार्च 2024 को थाना प्रेमनगर में अमन जयसवाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।
विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि अमन जयसवाल ने अपनी पत्नी संजना सिंह के साथ मिलकर ओम साई ट्रेडर्स के नाम से रेंटल बाइक खरीद फरोख्त की एक कंपनी बनाई। आरोपितों ने अमन बेनीवाल नाम के व्यक्ति को मैनेजर रखा। अमन जयसवाल ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर लोगों को फाइनेंस पर बाइक व कार खरीदकर अपनी कंपनी में किराए पर लगवाने का लालच देकर अपने विश्वास में लिया। इसके बाद फाइनेंस किए हुए वाहनों को आगे अन्य लोगों को बेचकर धोखाधडी की। आरोपित अमन जयसवाल व उसके मैनेजर का नाम एक जैसा होने का फायदा उठाते हुए अमन जयसवाल ने अपने मैनेजर के नाम की आइडी का प्रयोग कर फाइनेंस पर कई वाहनों को खरीदा।
बताया कि आरोपित फाइनेंस पर खरीदे वाहनों को सीधे-साधे लोगों को बेच देते थे। बाद में फाइनेंस की किश्त नहीं चुकाने के कारण फाइनेंस कंपनी की ओर से वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया जाता था। आरोपित की ओर से कई लोगों को इसी प्रकार अपने विश्वास में लेकर उनके नाम से दोपहिया, चार पहिया वाहन, महंगे टैबलेट, स्मार्ट वाच आदी फाइनेंस करवाए गए थे, जिन्हें आरोपित की ओर से धोखाधडी से आगे कई लोगों को बेचा जाता था।
मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपित अपनी पत्नी व अन्य साथी के साथ लगातार फरार चल रहा था। पुलिस से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष प्रेमनगर गिरीश नेगी को दिशा निर्देश जारी किए गए। गुरुवार को अमन कुमार जायसवाल निवासी ग्राम बांस गांव खाकड टोला दूधई, थाना विशनपुरा, जिला कुशीनगर, उत्तर प्रदेश संजना सिंह पत्नी अमन कुमार जायसवाल निवासी इंद्रा नगर पडरोना, नियर लक्ष्मीबाई इंटर कालेज, थाना पडरोना, जनपद कुशीनगर, उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी किराएदार बसंत कुंज, प्रेमनगर, देहरादून को ठाकुरपुर रोड बसंत कुंज लेन नंबर -एक से गिरफ्तार किया गया। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने उनके पास से एक कार आई-20 व दो बाइक बरामद की है। आरोपित अमन कुमार जयसवाल के विरुद्ध यूपी व वसंत विहार थाने में चार मुकदमे दर्ज हैं।
More Stories
24 घंटे में कार लूट के चार बदमाश गिरफ्तार, SSP की सख्ती ने रोकी बड़ी वारदात
Big Breking: पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
CM धामी पहुंचे मां सुरकंडा सिद्धपीठ, बेहतर व्यवस्थाओं के लिए थपथपाई SSP की पीठ