November 21, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

घूसखोर परिवहन सहायक निरीक्षक चढ़ा विजिलेंस के हत्थे, ट्रक चालक से मांग रहा था 10 हजार रुपये रिश्वत

Spread the love

देहरादून: विजिलेंस में बडी कार्रवाई करते हुए परिवहन सहायक निरीक्षक को 10 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी भूसे का ट्रक पास करवाने के एवज में रिश्वत मांग रहा था। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस के टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई कि उसके भूसे के ट्रक पंजाब से रुडकी आते हैं। परिवहन विभाग, रूडकी हरिद्वार में नियुक्त परिवहन सहायक निरीक्षक नीरज, द्वारा प्रति ट्रक अवैध रुप से 2500 रुपये हर महीने के हिसाब से 10,000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है।

शिकायत पर विजिलेंस सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने कार्यवाही करते हुए वीरवार को सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय रुड़की में नियुक्त सहायक परिवहन निरीक्षक नीरज को शिकायतकर्ता से 10,000/- रूपये (दस हजार रूपये) की रिश्वत लेते हुए कार्यालय परिसर रूड़की जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस देहरादून की टीम ने आरोपी के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल-अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है।

निदेशक विजिलेंस डॉ. वी० मुरूगेसन, ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।कहा कि यदि कोई राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी व कर्मचारी अपने पद के दुरुपयोग कर रिश्वत की मांग करता है तो इस सम्बन्ध में विजिलेंस के टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर-1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नम्बर 9456592300 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में निर्भीक होकर सूचना दें।

About Author