July 3, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

भाजपा विधायक पर मारपीट का आरोप, दो युवकों ने नेहरू कॉलोनी थाने में दी शिकायत

देहरादून: पुरोला से भाजपा विधायक दुर्गेश्वर लाल पर दो युवकों ने मारपीट का आरोप लगाया है। आरोप है कि विधायक ने युवकों को विधायक हास्टल में बुलाकर मारपीट की। युवकों ने इस संबंध में नेहरू कालोनी थाने में लिखित तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इधर, विधायक ने युवकों को नशेड़ी बताते हुए खुद की जान को खतरा बताया है।
नेहरू कालोनी पुलिस को दी तहरीर में मूल रूप से पुरोला के रहने वाले पीड़ित कुलदीप और अतुल ने आरोप लगाया हैं कि विधायक उन्हें महंत इंद्रेश अस्पताल से अपनी गाड़ी में बैठाकर सीधे विधायक होस्टल ले गए। आरोप है कि उन्हें गाड़ी से उतारकर वह जबरन अपने कमरे में ले गये। जहां बातचीत करते-करते विधायक ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। युवाओं ने विधायक पर मोबाइल छीनने जैसे आरोप लगाए हैं।

तहरीर में पीड़ित कुलदीप और अतुल ने विधायक पर पहले भी धमकाने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि उनके क्षेत्र में जल जीवन मिशन में घोटाले के एक मामले को लेकर उन्होंने विधायक से शिकायत की थी। लेकिन विधायक के इशारे पर ठेकेदार उनको जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इधर, विधायक दुर्गेश्वर लाल का कहना हैं कि दोनों युवा नशेडी किस्म के हैं, ऐसे में उनको उनसे जान का खतरा बना हुआ है। विधायक ने युवाओं से मारपीट की बात को फर्जी करार दिया है। थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर दोनों पक्षों को थाने बुलाया है। दोनों पक्षों में बातचीत चल रही है।

बताया जा रहा है कि पिछले दिनों इंटरनेट मीडिया पर भी दोनों युवाओं का एक वीडियो प्रसारित हुआ था,जिसमें कुलदीप और अतुल नाम के इन युवाओं ने विधायक पर आरोप लगाया था कि जल जीवन मिशन में हुए घोटाले में ठेकेदार को विधायक दुर्गेश्वर लाल का संरक्षण है।

About Author