April 25, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

बिजनौर के गैंग ने की थी जनसेवा केंद्र में लूट, तीन गिरफ्तार, मुठभेड़ में गोली लगने से एक घायल

Spread the love

देहरादून: रायपुर क्षेत्र में जनसेवा केंद्र में हुई लूट की घटना के एक सप्ताह बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। लूट की घटना को बिजनौर के गैंग ने अंजाम दिया था। सोमवार तड़के रानीपोखरी क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के बाद एक बदमाश के पैर व हाथ में गोली लगी है। घटना में शामिल दो अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। बताया जा रहा है बिजनौर के इस गिरोह की जड़ें दिल्ली तक फैली हुई हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि 11 मार्च को तीन बदमाशों ने रायपुर स्थित वाणी विहार भगत सिंह कालोनी में पाल जनसेवा में घुसकर तमंचे की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी जया बलूनी की देखरेख में एसओजी प्रभारी निरीक्षक मुकेश त्यागी व कुंदन राम और रायपुर थाना पुलिस की विभिन्न टीमें बनाकर आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। घटना में बिजनौर के गिरोह के शामिल होने की जानकारी मिली। सर्विलांस में कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर भी मिले, जिसके आधार पर पुलिस टीम ने जनसेवा केंद्र के मालिक के परिचित दिलशाद निवासी ग्राम मसीद चांदपुर जिला बिजनौर, वर्तमान निवासी चंदननगर देहरादून को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।

पूछताछ में उसने बताया कि साथियों की मदद से उन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया था। बताया कि घटना में साहिल व कामिल दोनों निवासी मोहल्ला सासनगंज चांदपुर जिला बिजनौर शामिल हैं। वह अपना हिस्सा लेने के लिए सोमवार तड़के देहरादून आने वाले हैं। सूचना पर बदमाशों की धरपकड़ के लिए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में बदमाशों की तलाश के लिए चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। एसओजी की टीम को सूचना मिली कि दोनों बदमाश एक सफेद रंग की स्कूटी में ऋषिकेश से रानीपोखरी की ओर आ रहे हैं।

रानीपोखरी पुलिस ने वीरपुर मोड पर चेकिंग के दौरान ऋषिकेश से आ रही सफेद रंग की स्कूटी को रुकने का इशारा किया, तो स्कूटी सवार दोनों पुलिस टीम को देखकर स्कूटी वापस मोड़ते हुए ऋषिकेश की ओर भाग गए। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस से बचने के लिए मंशा देवी मंदिर से पहले जंगल की ओर कच्चे रास्ते पर भागे, जहां थोड़ा आगे जाने के बाद स्कूटी पत्थरों पर फिसल गई तथा दोनों बदमाश जंगल की ओर भाग गए। इनमें से एक ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया।

पुलिस ने जवाबी फायर किया तो बदमाश साहिल के पैर व हाथ में गोली लग गई जबकि दूसरा फरार हो गया। सर्च अभियान के दौरान दूसरे बदमाश कामिल को कुछ दूरी पर जंगल से गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में घायल साहिल के कब्जे से पुलिस टीम ने चोरी की स्कूटी एक देसी तमंचा व कारतूस बरामद किए। एसएसपी अजय सिंह ने बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये पुरष्कार देने की घोषणा की है।

नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त:-
1- साहिल पुत्र यूनूस, निवासी मौहल्ला सासनगंज, थाना चॉदपुर, जिला बिजनौर, उम्र 22 वर्ष (घायल)
2- मो0 दिलशाद पुत्र शफीक अहमद, निवासी ग्राम मसीद चॉदपुर, जिला बिजनौर, हाल पता- 110, चन्दननगर, थाना कोतवाली नगर देहरादून, उम्र 26 वर्ष
3- कामिल पुत्र कय्यूम, निवासी मौहल्ला सासनगंज, थाना चॉदपुर, जिला बिजनौर, उम्र 50 वर्ष

नाम पता वांछित अभियुक्त :-
1- मोहित निवासी जहांगीरपुरी, दिल्ली
2- राहुल निवासी जहांगीरपुरी, दिल्ली

आपराधिक इतिहास :-

आरोपी साहिल पुत्र यूनुस :-
1- मु0अ0सं0: 395/21 धारा: 379, 411 भादवि, थाना चांदपुर, बिजनौर
2- मु0अ0सं0: 302/20 धारा: 302, 307, 34 भादवि तथा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना मानसरोवर, दिल्ली

आरोपी कामिल पुत्र कयूम
1- मु0अ0सं0: 302/20 धारा: 302, 307, 34 भादवि तथा 25/27 आर्म्स एक्ट, थाना मानसरोवर, दिल्ली

बरामदगी :-
(1)- 25 हजार रू0 नकद,
(2)- 315 बोर, देशी तंमचा,
(3)- 04 जिंदा कारतूस, 02 खोखा कारतूस
(4)- चोरी की स्कूटी संख्या यू0के0 07-बीई- 9706

पुलिस टीम :-
1- उ0नि0 प्रदीप नेगी, थानाध्यक्ष रायपुर
2- उ0नि0 विकेन्द्र चौधरी, थानाध्यक्ष रानीपोखरी,
3- उ0नि0 बिक्रम नेगी, थाना रानीपोखरी
4- उ0नि0 ज्योति प्रसाद उनियाल, थाना रायपुर
5- हे0का0 दीप प्रकाश ढौढियाल, थाना पटेलनगर
6- का0 करमजीत
7- का0 सन्तोष,
8- का0 चालक चौनपाल,
9- का0 रविन्द्र टम्टा,
10- का0 प्रदीप कुमार, थाना रायपुर
11- का0 विजय कुमार, थाना डालनवाला,
12- का0 प्रेम पंवार, थाना रायपुर

एसओजी
1- निरीक्षक मुकेश त्यागी, प्रभारी एसओजी देहात
2- उ0नि0 कुन्दन राम
3- उ0नि0 दीपक धारीवाल
4- हे0का0 किरन कुमार
5- का0 नवनीत
6- का0 आशिष शर्मा
7- का0 ललित
8- का0 पंकज
9- का0 विपिन
10- का0 राहुल यादव
11- का0 नरेंद्र
12- का0 लोकेन्द्र

About Author