November 21, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

बिगुलर ने एसएसपी व आरआइ पर किया हमले का प्रयास, पुलिस लाइन में चल रही परेड की समाप्ति के दौरान पुलिसकर्मी ने खोया आपा ,पूर्व में भी अधिकारियों के साथ कर चुका है अभद्रता, कई बार दी गई थी चेतावनी

Spread the love

देहरादून: पुलिस लाइन में आयोजित शुक्रवार की परेड के दौरान एक बिगुलर ने एसएसपी व प्रतिसार निरीक्षक (आरआइ) लाइन पर हमला करने का प्रयास किया। आरोपी ने उन पर बिगुल से हमला करने का प्रयास किया। प्रतिसार निरीक्षक (आरआइ) की तहरीर पर नेहरू कालोनी थाने में बिगुलर के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।

घटना शुक्रवार सुबह आठ बजकर छह मिनट की है। पुलिस लाइन में हर सप्ताह शुक्रवार को परेड होती है। इन दिनों पुलिस आगामी 26 दिनों को होने वाली परेड की तैयारियां भी कर रही है। परेड समाप्त होने पर बिगुल बजना था, इसी दौरान एसएसपी अजय सिंह का फोन आ गया और वह फोन पर बातचीत करने लगे। अभी परेड समाप्त होने में चार मिनट थे, ऐसे में बिगुलर जितेंद्र कुमार एसएसपी के सामने खड़ा हो गया। आरआइ जगदीश पंत ने बिगुलर से कहा कि अभी परेड समाप्त होने में कुछ मिनट हैं, ऐसे में थोड़ा इंतजार कर लें।

इतना सुनते ही बिगुलर आपा खो बैठा और एसएसपी अजय सिंह की तरफ झपट पड़ा। यह देख आरआइ बीच में आ गए किसी तरह उसे पीछे धकेला। इस दौरान आरोपी ने बिगुल से हमला करने का भी प्रयास किया। घटना के बाद आरआइ ने तत्काल नेहरू कालोनी थाने में सूचना दी, जिसके बाद आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

पूर्व एसएसपी से भी किया था गलत व्यवहार

बिगुलर जितेंद्र कुमार की अधिकारी के साथ अभद्रता की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले पूर्व एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के साथ भी आरोपी ने अभद्रता की थी। परेड के दौरान जब पूर्व एसएसपी ने उससे बिगुल सही नहीं बजाने के लिए टोका तो आरोपी ने कह दिया कि यदि आपको सही बजाना आता है तो आप ही बजा लो। हालांकि उस दौरान पूर्व एसएसपी ने उसकी गलती को माफ करते हुए घटना की पुनरावृत्ति न करने की चेतावनी दी।

अभद्रता के चलते सरकारी कमरा करवाया था खाली

बताया जा रहा है कि आरोपित जितेंद्र कुमार की हरकतें लगातार जारी हैं। पहले उसे पुलिस लाइन में सरकारी कमरा मिला हुआ था, लेकिन उसकी गलत हरकतों के कारण आस पड़ोस में रहने वाले पुलिसकर्मियों ने उसकी शिकायत की, जिसके कारण उससे कमरा खाली करवा दिया था। मौजूदा समय में वह माता मंदिर नेहरू कालोनी में किराए पर कमरा लेकर रह रहा है।

About Author