देहरादून: रिलायंस डकैती प्रकरण में दून पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने जेल में बैठकर डकैती की योजना बनाने वाले मास्टरमाइंड शशांक को पटना जिले मे बेयूर थाना एरिया से देर रात गिरफ्तार कर लिया है।
राज्य स्थापना दिवस नौ नवंबर को जब राष्ट्रपति शहर में थीं, उसी दिन बदमाशों ने राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेल्स में डकैती की घटना को अंजाम देकर करीब 14 करोड़ रुपये के गहने लूटकर फरार हो गए थे। दून पुलिस ने घटना के दूसरे दिन बदमाशों के वाहन बरामद कर लिए। अब तक इस प्रकरण में दून पुलिस नौ बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार किए बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने बिहार जेल में बंद शशांक व सुबोध के कहने पर डकैती की घटना को अंजाम दिया था।
सूत्रों की मानें तो शशांक की जमानत की भनक दून पुलिस को लग गई थी, जिसके बाद खुद एसएसपी अजय सिंह बिहार पहुंच गए। आरोपित को घेरने की तैयारी पूर्व में ही कि गई थी। गिरफ्तारी के दौरान माहौल खराब न हो इसके लिए एसएसपी समन्वय बनाने गए। मौका मिलते ही पुलिस टीम ने आरोपित को दबोच लिया। पुलिस शशांक को लेकर देहरादून के लिए निकल चुकी है।
More Stories
घूसखोर परिवहन सहायक निरीक्षक चढ़ा विजिलेंस के हत्थे, ट्रक चालक से मांग रहा था 10 हजार रुपये रिश्वत
जीवन रक्षा अस्पताल में मरीजों की जिंदगी से किया जा रहा था खिलवाड़, DM ने लगवाए ताले
दून की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी की विदेशी छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार