देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएससी) के पेपर लीक प्रकरण में उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने 12 नकल माफिया की 17 करोड़ 49 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त कर दी है। गैंगस्टर के अन्य 12 आरोपितों की संपत्ति की जब्तीकरण की कार्रवाई भी चल रही है, इसके लिए उनकी संपत्ति का आंकलन किया जा रहा है। सबसे अधिक संपत्ति आरएमएस टेक्नो साल्यूशंस प्रा. लि. के मालिक राजेश चौहान की बताई जा रही है, हालांकि उसकी पूरी का संपत्ति का अब तक आंकलन नहीं हो पाया है।

पेपर लीक प्रकरण में दिसंबर 2022 के दौरान एसटीएफ की ओर से 24 नकल माफिया के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई शुरू की गई थी। गैंगस्टर में उन्हीं आरोपितों को शामिल किया गया जिनका पेपर लीक करने में सीधा हाथ था। इन 24 आरोपितों से प्रिंटिंग प्रेस व यूकेएसएसएससी से पेपर लीककर अभ्यर्थियों को बेचा और करोड़ों रुपये का धन अर्जित किया। इनमें से नकल माफिया हाकम सिंह की कुछ संपत्ति को ध्वस्त भी किया जा चुका है।

इनकी संपत्ति हुई है जब्तआरोपित, संपत्ति मूल्य
हाकम सिंह, 57673528 रुपये
अंकित रमाेला, 4070787रुपये
चंदन सिंह मनराल, 83034073 रुपये
जयजीत दास, 5142189 रुपये
मनोज जोशी, 1187863 रुपये
दीपक शर्मा, 4040721 रुपये
केंद्रपाल, 5266954 रुपये
विपिन बिहारी, 1147332 रुपये
महेंद्र सिंह चौहान, 214680 रुपये
शशिकांत, 8963243 रुपये
ललित राज, 2345501 रुपये
योगेश्वर राव, 1852777 रुपये
More Stories
आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया हुआ तो बनाया गैंग, घर से चुराए आठ लाख रुपये के गहने
मोडिफाई सायलेंसर पर पुलिस की तताबड़तोड़ कार्रवाई, 85 का चालान, 22 किए सीज
वीडियो: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, गेस्ट हाउस में चल रहा था देह व्यापार, 03 महिला सहित 06 गिरफ्तार