देहरादून: अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर के कोच को शुक्रवार शाम जहर खाने की घटना के बाद दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गंभीर हालत में दून अस्पताल के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने जहर क्यों खाया, इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। देर रात तक वह पुलिस को बयान देने की स्थिति में नहीं थे।
अस्पताल प्रशासन से मिली सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं, बताया जा रहा कि शुक्रवार सुबह से कोच के नाम से इंटरनेट मीडिया पर एक आडियो प्रसारित हो रहा था, जिसमें जूनियर वर्ग की एक महिला क्रिकेटर से अश्लील बातें की जा रही हैं। लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब के संस्थापक कोच नरेंद्र शाह को शुक्रवार देर शाम उनके स्वजन दून अस्पताल लेकर पहुंचे।
दून अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ. धनंजय डोभाल ने बताया कि नरेंद्र शाह ने जहर का सेवन किया है और उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि वह अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। मामले के बारे में स्वजन से भी जानकारी जुटाई जा रही है।

More Stories
ब्लिंकिट से सामान मंगवा रहें तो सावधान, चोरी में डिलीवरी बॉय गिरफ्तार
नाभा जेल ब्रेक कांड में हथियार सप्लायर मो. आसिम असलहों के साथ गिरफ्तार
दो दिन पहले खरीदी नई कार से घूमने जा रहे थे मसूरी, नशे की हालत में रेंलिंग पर चढ़ा दी