देहरादून: यूकेएसएसएससी का स्नातक स्तर की परीक्षा का पेपर लीक करने कब मामले में एसटीएफ ने जिला पंचायत सदस्य उत्तरकाशी हाकम सिंह रावत को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को उत्तरकाशी पुलिस ने शनिवार को हिमाचल बॉर्डर से गिरफ्तार किया था। वह भागने के फिराक में था। एसटीएफ की टीम देर रात हाकम को देहरादून लेकर आई जहां पूछताछ के बाद एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस मामले में कुछ और बड़े नेताओं का भी हाथ है जल्द उनकी भी गिरफ्तारी हो सकती हैं।
बीते चार व पांच दिसंबर 2021 को हुए स्नातक स्तर के पेपर से पहले हाकम सिंह रावत का दायां हाथ माने जाने वाले शिक्षक तनु शर्मा ने 20 छात्रों को रायपुर स्थित अपने कमरे में और 25 से 30 छात्रों को वहां धामपुर ले गया जहां उसने परीक्षा की तैयारी करवाई। इसके बाद सभी छात्रों को उनके परीक्षा सेंटर पर छोड़ा। एसएसपी ने बताया कि इससे पूर्व हुई भर्ती में भी हाकम सिंह रावत का नाम सामने आ रहा है। ऐसे में रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जाएगी गिरोह में उत्तर प्रदेश से भी कुछ लोगों के जुड़ने के संकेत मिले हैं। धीरे-धीरे कड़ियां जोड़कर उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा
More Stories
आनलाइन गेम खेलते हुए युवक-युवती के जुड़े दिल के तार, फिर युवक ने दिया खतरनाक घटना को अंजाम
दून पुलिस ने पकड़ा परीक्षा सॉल्वर गैंग, कई एजेंसी जांच में जुटी
स्कूल में दाखिला न देने व छात्र पर दूसरे स्कूल में प्रवेश दिलाने वाली प्रिंसिपल निलंबित