देहरादून: राजधानी देहरादून के पॉश एरिया राजपुर क्षेत्र पर डकैतों ने दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शोरूम में डाका डालते हुए करोड़ों रुपए की ज्वेलरी लूट ली। बताया जा रहा है कि बदमाश हथियारों से लैस थे और उन्होंने पहले स्टाफ को बंधक बनाया और सारे गहने लेकर फरार हो गए।
राजपुर रोड स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के बिल्कुल ठीक सामने रिलायंस ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी शोरूम है।
सुबह करीब 10:30 बजे हथियारबंद बदमाश शोरूम में घुसे और वह स्टाफ को बंधक बनाकर गहने लूटकर फरार हो गए। दीपावली के सीजन को लेकर शोरूम में काफी मात्रा में गहन रखे हुए थे। बताया जा रहा है कि बदमाश 10 से 15 करोड रुपए के गहने लेकर फरार हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुड़ गई है। घटना उस समय हुई जब राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पूरे राज्य से पुलिस फोर्स देहरादून में था। पूरे देहरादून को छावनी बनाया गया था, इसके बाद भी बदमाशों के डकैती की घटना को अंजाम दिया।

More Stories
परिजनों की उम्मीद बनी दून पुलिस, महज 24 घंटे में ढूंढ निकाला लापता बेटा
शराब में धुत बाराती पहुंचे थाने, पुलिस बनी ‘घोड़ी’ की सवारी
यू-ट्यूब पर वीडियो देख बना स्नैचर, राह चलती महिला के गले से खींची सोने की चेन