November 22, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

कार के गुजरते ही 55 झोपड़ियों में लगी आग, एसएसपी को हुआ संदेह तो करवाई जांच, यह बात आई सामने

Spread the love

देहरादून: कहते हैं ना अपराधी कितना भी शातिर हो कोई ना कोई सबूत जरूर छोड़कर चला जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ सेलाकुई में जहां आगजनी के कारण 55 झोपड़ियां जल गई थी। जिस तरह झोपड़ियों में आग लगी वह बात एसएसपी देहरादून अजय सिंह को गंवारा नही हुई। उन्होंने मामले की जांच करवाई तो हैरान करने वाले तथ्य सामने आए।
पांच मई को सेलाकुई क्षेत्रान्तर्गत भाऊवाला सुन्दरवन के पास झुग्गी झोपडियों में आग लगने की घटना घटित हुई, जिसमें आग की चपेट में आने से लगभग 50 से 55 झुग्गी झोपडियां पूर्णत: जलकर राख हो गयी थी। उक्त झुग्गी झोपडियां सुन्दरवन क्षेत्र में एक प्राईवेट प्लाट पर बनी हुई थीं, जहां 02 वर्ष पूर्व वर्ष 2022 में भी इसी प्रकार आग लगने की घटना घटित हुई थी, जिसमें भी लगभग 40 से 45 झुग्गी झोपडियां जल गई थी। 02 वर्ष के अन्तराल में एक ही स्थान पर घटित उक्त दोनो घटनाओं पर संदिग्धता प्रतीत होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने आग लगने के कारणों से जुडे सभी सम्भावित पहलुओं पर विस्तृत जांच के आदेश दिये गये। जिस पर पुलिस की ओर से घटनास्थल व आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक करने पर पुलिस टीम को आग लगने की घटना से पूर्व झुग्गी झोपडियों के आस-पास एक संदिग्ध कार घूमती हुई दिखाई दी, जो थोडे-थोडे अन्तराल पर 02 से 03 बार घटना स्थल के आस-पास आकर रूकी थी, इस दौरान कार की अगली सीट पर बैठे व्यक्ति द्वारा कार से उतरकर पास की झोपडी के एक किनारे पर आग लगाये जाने की फुटेज पुलिस को प्राप्त हुई तथा उक्त कार के घटना स्थल से निकलते ही कार के पास बनी एक झोपडी ने अचानक आग पकड़ ली, जिसने आस-पास की अन्य झोपडियों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
उक्त घटना में जमीनी विवाद या अनाधिकृत कब्जा को खाली कराने की हो सकती है साजिश, प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल संदिग्ध अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दिये गये, जिस पर पुलिस द्वारा थाना सेलाकुई पर अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध धारा: 436 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

About Author