उत्तराखंड : उत्तराखंड से हजारों मील दूर आस्ट्रेलिया में अपनी आवाज की जादू का जलवा बिखेरा। लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, किशन महिपाल, प्रकाश कहला और माया उपाध्याय ने अपने-अपने गानों से प्रवासियों को झूमने पर मजबूर किया। उत्तराखंड एसोसिएशन आफ आस्ट्रेलिया की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखंड के लोक गायकों को आमंत्रित किया गया था। गायकों ने एक से बढ़कर एक गीतों की शानदार प्रस्तुति दी।
गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने ठंडो रे ठंडो… उत्तराखंडी भै बंदों… और माया उपाध्याय ने क्रीम पाउडर गीत प्रस्तुत किया, जिसमें प्रवासी थिरकते नजर आए। इस दौरान प्रवासी उत्तराखंडियों ने लोक कलाकारों के साथ सेल्फी भी ली। प्रवासी उत्तराखंडियों ने कहा कि विदेश में पहाड़ की संस्कृति के प्रति उत्तराखंडी प्रवासियों का लगाव देखकर अच्छा लगा।

More Stories
पुलिस विभाग में विभिन्न श्रेणी के 115 रिक्त पदों पर जल्द होगी पदोन्नति, और भी कई घोषणाएं की
सुबह-सुबह दरांती लेकर खेतों में पहुंचे दून के डीएम, कृषकों संग की फसल कटाई
BIG BREAKING: एक और IPS अधिकारी ने शासन को भेजा इस्तीफा