देहरादून: पिछले कुछ दिनों से पड़ रही चिलचलाती गर्मी के बीच मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर सहित पहाड़ी जिलों उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग की ओर से मौसम को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि रविवार से 15 जून तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्र वर्षा, आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और कहीं-कहीं 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
उन्होंने बताया कि देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, उधमसिंहनगर, नैनीताल जनपदों में मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि अन्य जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि व 40 से 50 किलोमीटर तेज हवाएं चलने का अंदेशा है। ऐसे क्षेत्रों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
More Stories
बारिश बनी आफत: कोटद्वार में पेड़ पर गिरी आसमानी बिजली, किशोरी की मौत
शीतलहर को देखते हुए 01 से 12वीं कक्षा तक स्कूल खुलने के समय में परिवर्तन
कल भी भारी बारिश का अलर्ट, 01 से 12वीं तक स्कूलों में रहेगी छुट्टी