October 26, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

एमडी परीक्षा में एम्स के डॉक्टर करवा रहे थे नकल, दो डॉक्टर सहित पांच गिरफ्तार

देहरादून: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की एमडी परीक्षा (इंस्टीट्यूट आफ नेशनल इंर्पोटेंस कमान एंट्रेंस टेस्ट-2024) में नकल करवाने का बड़ा मामला सामने आया है। ऋषिकेश पुलिस ने एम्स के दो डॉक्टर सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन डॉक्टरों को नकल माफिया ने दो-दो लाख रुपए में पेपर सॉल्व करने के लिए हायर किया था।

नकल के बारे में जानकारी देते एसएसपी देहरादून अजय सिंह।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि एम्स की एमडी परीक्षा के दौरान नकल माफिया की सक्रियता तथा देहरादून व अन्य प्रति में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों को अनुचित माध्यम से नकल कराए जाने की सूचना मिली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकार ऋषिकेश के नेतृत्व में ऋषिकेश कोतवाली तथा एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया। टीम ने बैराज रोड से एक टाटा सफारी में बैठे पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। यह लोग हिमाचल के कांगड़ा स्थित परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को मोबाइल फोन तथा टैब के माध्यम से प्रश्न पत्रों के सॉल्व उत्तर उपलब्ध करा रहे थे।

पूछताछ में गिरोह के सरगना अजीत ने बताया कि उनकी ओर से रविवार प्रातः 09 बजे से 12 बजे तक आयोजित एम्स की एम0डी0 परीक्षा (इंस्टीट्यूट आफ नेशनल इंर्पाेटेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट जुलाई 2024) में हिमांचल इन्सीटयूट आफ इनजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी, विध्यानगर, नियर गर्वनमेंट डिग्री कॉलेज शाहपुर, जिला कांगडा, हिमांचल प्रदेश में स्थित परीक्षा केन्द्र में परीक्षा दे रहे 03 अभ्यर्थियों को परीक्षा में नकल करायी जा रही थी। परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र में बैठे परिक्षार्थियों द्वारा उन्हें अपने मोबाइल से प्रश्न पत्रों की फोटो खींचकर टेलीग्राम के माध्यम से उपलब्ध करायी जा रही थी, जिसका उत्तर उनके द्वारा टेलीग्राम पर बनाये गये ग्रुप के माध्यम से परिक्षार्थियो को उपलब्ध कराया जा रहा था।

प्रश्न पत्रों के उत्तर सॉल्वड कराने के लिये उन्होंने एम्स अस्पताल के डॉक्टर वैभव जे०आर० व एक अन्य डॉक्टर अमन को हायर किया गया था, डा0 अमन अजीत के एक दोस्त की मौसी का लडका है। उन्होंने प्रत्येक अभ्यर्थी को एम0डी0 की परीक्षा में पास कराने के एवज में 50 लाख रुपए लिये गये थे, जिसमें से उसके द्वारा अपने साथ काम करने वालों को दो से तीन लाख रू0 दिये जाते है तथा हमनेे प्रश्न पत्रों को हल करने के लिए एम्स ऋषिकेश से जिन डॉक्टरों को हायर किया गया था, उन्हे को 02-02 लाख रुपए में हायर किया था। पूछताछ में अजीत ने बताया कि उसकी तीन लैब है, जिनके माध्यम से वह अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ मेें भी परिक्षार्थियों को नकद कराने के एवज में मोटी धनराशि लेता है।

यह आरोपी हुए गिरफ्तार
1-अजीत पुत्र स्वर्गीय सतवीर सिंह निवासी मकान नंबर 540 सेक्टर 8 थाना जींद जिला जींद हरियाणा उम्र 44 वर्ष
2-अमन शिवाच पुत्र अर्जुन निवासी गली नंबर 18/10 विकास कॉलोनी रोहतक हरियाणा उम्र 24 वर्ष (एम्स का डॉक्टर)
3-वैभव कश्यप पुत्र संजीव कश्यप निवासी 260 अंबिका एनक्लेव सनौर पटियाला पंजाब उम्र 23 वर्ष (एम्स का डॉक्टर)
4- विजुल गौरा पुत्र गोविंद लाल निवासी 2/5 पटेल नगर जिला हिसार हरियाणा उम्र 31 वर्ष
5-जयंत पुत्र प्रकाश निवासी मकान नंबर 423 डिफेंस कॉलोनी जिला हिसार हरियाणा उम्र 22 वर्ष

यह सामान हुआ बरामद
1-03 टैब
2-03 मोबाइल फोन
3-02 मेडिकल संबंधी किताब
4-एक टाटा सफारी कार रजिस्ट्रेशन नंबर DL3CW5412

पुलिस टीम कोतवाली ऋषिकेश

1- प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, कोतवाली ऋषिकेश
2- उ0नि0 विनेश कुमार चौकी प्रभारी एम्स
3- उ0नि0 नवीन डंगवाल, चौकी प्रभारी आईएसबीटी ऋषिकेश
4- उ0नि0 ज्योति प्रसाद, उनियाल चौकी प्रभारी आईडीपीएल
5- का0 अमित कुमार
6- का0 अशोक

*एसओजी देहात टीम*
1- आर0एस0 खौलिया, प्रभारी निरीक्षक एसओजी देहात
2-हे0का0 कमल जोशी
3-का0 नवनीत नेगी
4-का0 मनोज कुमार
5-का0 सोनी कुमार

About Author