टिहरी : डैक्कन वैली सोासइटी तपोवन में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने वाले 50 हजार रुपये इनामी शूटर को टिहरी पुलिस ने बलिया उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। शूटर घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। मुनिकीरेती थाना पुलिस व सीआईयू टीम शूटर की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी।
एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने बताया कि 07 मई.2025 को थाना मुनिकीरेती को रात्रि लगभग 11 बजे सूचना मिली कि डैक्कन वैली सोसाइटी, तपोवन में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है तथा अज्ञात व्यक्ति स्कूटी से फरार हो गए हैं। सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली मुनिकीरेती पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ब्लॉक-04, डैक्कन वैली सोसाइटी में एक व्यक्ति खून से लथपथ अवस्था में पड़ा मिला, जिसकी पहचान नितिन देव निवासी फ्लैट संख्या 403, ब्लॉक-04, डैक्कन वैली, तपोवन, थाना मुनिकीरेती, जनपद टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई। मृतक नितिन देव 10–12 वर्षों से तपोवन क्षेत्र में निवासरत था तथा हाइडआउट कैफे एवं भोगपुर स्थित जीवन उत्सव रिजार्ट का संचालक था।
घटनास्थल के निरीक्षण, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तथा प्रारंभिक पूछताछ से यह तथ्य सामने आया कि नितिन की हत्या दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर की गई तथा जोकि स्कूटी से फरार हो गए। घटना के संबंध में मृतक के पिता देवराज की तहरीर के आधार पर थाना मुनिकीरेती पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश चन्द्र पांडेय को सौंपी गई।
प्रारम्भिक जांच में नितिन देव से रंजिश रखने वाले व्यक्तियों एवं हत्या के संभावित कारणों की जांच की गई। विवेचना में यह तथ्य प्रकाश में आया कि डैक्कन वैली तपोवन में नितिन देव एवं विपिन नैय्यर के बीच पूर्व से कई मामलों को लेकर रंजिश चली आ रही थी। विपिन नैय्यर ने नितिन के कैफे एवं रिज़ार्ट की शिकायतें पुलिस, वन विभाग, एमडीडीए एवं एनजीटी में की गई थी, जिसके परिणामस्वरूप कैफे को सील किया जाना भी सामने आया।
जांच में यह भी सामने आया कि विपिन नैय्यर सितंबर 2024 में कोतवाली ऋषिकेश से बलात्कार एवं पोक्सो अधिनियम के एक मुकदमे में देहरादून जेल में निरुद्ध हुआ था। इस मुकदमे में मृतक नितिन देव ने विपिन नैय्यर के विरुद्ध प्रभावी पैरवी की गई थी, जिससे विपिन नैय्यर को गहरा अपमान महसूस हुआ। जनवरी 2025 में जमानत पर रिहा होने के बाद वह नितिन देव से बदला लेने की फिराक में था। 24 अप्रैल 2025 को विपिन नैय्यर अपनी जमानत तुड़वाकर दोबारा जेल गया। इससे उसके द्वारा हत्या की साजिश रचे जाने की संभावना और प्रबल हुई।
विवेचना के दौरान यह तथ्य भी सामने आया कि देहरादून जेल में निरुद्ध रहते हुए विपिन नैय्यर की कुख्यात अपराधी रामवीर सिंह निवासी कासमपुर भूमा, थाना मीरापुर, जनपद मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) से दोस्ती हो गई थी तथा उसका रामवीर के घर आना-जाना भी रहा। विपिन नैय्यर ने जमानत पर बाहर आने के बाद रामवीर के साथी बिमलेश उर्फ विकास से संपर्क किया गया तथा दो शूटरों को फर्जी पहचानपत्रों के आधार पर डैक्कन वैली सोसाइटी में मृतक के पड़ोस में फ्लैट संख्या 101, ब्लॉक-04 में किराये पर ठहराया। शूटरों ने नितिन देव की कई दिनों तक लगातार रेकी की गई तथा पहचान छिपाने के लिए मास्क व हेलमेट का प्रयोग करते हुए किराये की स्कूटी से आना-जाना किया जाता था।मोबाइल कॉल डिटेल एवं पैसों के लेनदेन के विश्लेषण के आधार पर महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त हुए और 16 जुलाई 2025 को आरोपी बिमलेश उर्फ विकास निवासी ग्राम सरना, थाना शाहपुर, जिला आरा (भोजपुर), बिहार को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में बिमलेश ने बताया कि वह वर्ष 2019 से जेल में बंद अपराधी रामवीर सिंह एवं मनीष से परिचित है। जेल में ही नितिन देव की हत्या की सुपारी दी गई थी। हत्या की योजना के संबंध में विपिन नैय्यर से दिल्ली (कश्मीरी गेट व द्वारका मेट्रो स्टेशन) तथा ऋषिकेश में कई बार मुलाकातें हुईं। इसके बाद दो शूटरों को विपिन नैय्यर से मिलवाया गया और हत्या के एवज में मोटी रकम व मकान देने का प्रलोभन दिया गया। योजना के अनुसार 7 जुलाई.2025 की रात पिस्टल से चार फायर कर नितिन देव की हत्या कर दी गई और शूटर स्कूटी से फरार हो गए। वर्तमान में रामवीर सिंह जिला कारागार देहरादून में तथा विपिन नैय्यर व प्रकाश पाण्डेय जिला कारागार नई टिहरी में बंद हैं। आरोपी प्रकाश पाण्डेय की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं स्कूटी बरामद की जा चुकी है।
आरोपी विक्की यादव निवासी ग्राम हल्दी, थाना हल्दी, जनपद बलिया (उत्तर प्रदेश) घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए एनबीडब्ल्यू नोटिस प्राप्त किए गए। शूटर की गिरफ्तारी पर पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल एवं क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर के निर्देशन में थानामुनिकीरेती एवं सीआईयू टीम का गठन किया गया। फरार चल रहे आरोपी के संभावित ठिकानों की जानकारी प्राप्त की गई और 12 दिसंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर शूटर विक्की यादव को उसके निवास स्थान ग्राम हल्दी, जनपद बलिया से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम थाना मुनिकीरेती
- प्रदीप चौहान – प्रभारी निरीक्षक
- योगेश चन्द्र पाण्डेय – वरिष्ठ उपनिरीक्षक
- कांस्टेबल नीरज धारीवाल
- कपिल यादव
- सुरेश रमोला
सीआईयू टीम
- उपनिरीक्षक ओम कांत भूषण – प्रभारी सीआईयू
- उपनिरीक्षक आशीष रावत – सीआईयू
- हे0का0 विकास सैनी – सीआईयू
- हे0का0 अशोक – सीआईयू

More Stories
ब्लिंकिट से सामान मंगवा रहें तो सावधान, चोरी में डिलीवरी बॉय गिरफ्तार
नाभा जेल ब्रेक कांड में हथियार सप्लायर मो. आसिम असलहों के साथ गिरफ्तार
दो दिन पहले खरीदी नई कार से घूमने जा रहे थे मसूरी, नशे की हालत में रेंलिंग पर चढ़ा दी