April 19, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

प्रेमनगर गोलीकांड में आया नया मोड़, दोस्त निकला दगाबाज, दोस्त के सिर पर मारी थी गोली

Spread the love

देहरादून: प्रेमनगर में बीएससी के छात्र के सिर पर गोली लगने के मामले में नया मोड़ सामने आया है। छात्र के सिर पर उसी के दोस्त ने गोली मारी थी। गहनता से जांच के बाद प्रेमनगर थाना पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने बताया कि 16-04-2025 को थाना प्रेमनगर क्षेत्रांतर्गत कोलूपानी, कोटरा संतूर रोड स्थित एक निजी पेईंग गेस्ट (पीजी) में रह रहे एवं एक निजी शिक्षण संस्थान के बीएससी एग्रीकल्चर द्वितीय वर्ष के छात्र शशि शेखर पुत्र श्री नंदकिशोर यादव, निवासी ग्राम छतर लोधमा, जिला रामगढ़, झारखंड, (आयु 21 वर्ष) को संदिग्ध परिस्थिति में सिर में गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। थाना प्रेमनगर पर प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया।

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए थानाध्यक्ष प्रेमनगर मोहन सिंह को घटना के अनावरण के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये। जिसके अनुपालन में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल का गहन निरीक्षण कराया गया। प्रारंभिक जांच में घटना के समय घायल छात्र के साथ उसके कमरे में उसके एक अन्य मित्र शशि रंजन पुत्र प्रमोद कुमार यादव जोकि उसी निजी इंस्टिट्यूट में ही बीएसी एग्रीकल्चर द्वितीय वर्ष का छात्र है का मौजूद होना प्रकाश में आया।
पूछताछ में शशि रंजन ने बताया कि घटना के दिन वह दोनो शशि शेखर के कमरे में बैठे थे। शशि शेखर बेड के सिरहाने से एक पिस्तौल जो पिछले काफी समय से उसके पास था, को निकालकर उसे दिखाने लगा। इसी बीच शशि रजंन के हाथ से पिस्टल का ट्रिगर दब गया और गोली सीधे शशि शेखर के सर में बाई तरफ लगी। शशी शेखर के सिर से खून की तेज धार निकलने लगी और वह वहीं बिस्तर पर तडपने लग गया। जिससे शशि रजंन घबरा गया और घबराहट में उसने पिस्टल, उसका मैगजीन तथा खोखा को उठाया और जहां से शशि शेखर ने पिस्तौल निकाली थी वहीं वापस डाल दिया और वहां से बाहर आ गया। जिसके पश्चात अन्य दोस्तो की मदद से शशि शेखर को लेकर अस्पताल लाया गया। शनिवार को पुलिस ने आरोपी शशि रंजन को गिरफ्तार किया गया।

About Author