पौड़ी: पौड़ी के तरसाली गांव में युवक की ओर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने और वीडियो जारी कर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली पर बार-बार पैसे ठगने का आरोप लगाने के मामले में भाजपा ने हिमांशु चमोली पर कार्रवाई कर दी है। पार्टी ने उसे भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री के पद से पदमुक्त कर दिया है।

पौड़ी पुलिस ने इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर हिमांशु चमोली को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार डोईवाला के कोठारी मोहल्ला निवासी जितेंद्र नेगी (मूल निवासी तलसारी, पो. गिरगांव, जनपद पौड़ी) ने गुरुवार प्रातः खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था।

More Stories
परिजनों की उम्मीद बनी दून पुलिस, महज 24 घंटे में ढूंढ निकाला लापता बेटा
शराब में धुत बाराती पहुंचे थाने, पुलिस बनी ‘घोड़ी’ की सवारी
यू-ट्यूब पर वीडियो देख बना स्नैचर, राह चलती महिला के गले से खींची सोने की चेन