देहरादून: रुड़की में हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर शरारती तत्व ने पथराव कर दिया। पथराव के चलते पुलिस कर्मी सहित आधा दर्ज लोगों के घायल होने की सूचना है। क्षेत्र में पुलिसफोर्स तैनात कर दिया गया है वहीं पुलिस विभाग की ओर से प्रदेश में हाई अलर्ट कर दिया है।
हनुमान जन्मोत्सव को लेकर विभिन्न जगह शोभायात्रा निकाली जा रही है। दोपहर को देहरादून में तहसील चौक स्थित मस्जिद के बार दो पक्षों में टकराव की स्थिति हो गई थी। पुलिस ने किसी तरह बीच बचाव करते हुए स्थिति को संभाला। वहीं देर शाम रुड़की के भगवानपुर में उपद्रवियों ने शोभायात्रा पर पथराव कर दिया और आग लगा दी। पथराव के कारण एक दारोगा भी घायल गया। उपद्रवियों ने कुछ वाहनों को भी तोड़ दिया। जिसके बाद क्षेत्र में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई।

More Stories
परिजनों की उम्मीद बनी दून पुलिस, महज 24 घंटे में ढूंढ निकाला लापता बेटा
शराब में धुत बाराती पहुंचे थाने, पुलिस बनी ‘घोड़ी’ की सवारी
यू-ट्यूब पर वीडियो देख बना स्नैचर, राह चलती महिला के गले से खींची सोने की चेन