November 13, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

वीडियो: यहां पकड़े गए शराब से भरे दो गोदाम, पंचायत चुनाव में बांटने के लिए मंगवाई थी शराब

टिहरी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से ठीक पहले टिहरी पुलिस ने शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा है। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने बताया कि सभी थाना पुलिस को अवैध शराब की बिक्री व तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व कार्यवाही करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गए हैं।

प्रभारी निरीक्षक थाना लम्बगांव धर्मेंद्र रौतेला को सूचना मिली कि ग्राम ग्वाड़ में भारी मात्रा में शराब चुनाव में बांटने के लिए मंगवाई गई है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने 13 व 14 जुलाई की देर रात 02:30 बजे ग्राम ग्वाड़ मे दो घरों में दबिश दी। दोनों घरों में बने गोदाम से 70 पेटियां शराब पकड़ी गई। इस मामले में नीरज रावत निवासी ग्राम ग्वाड़ थाना लम्बगांव टिहरी गढ़वाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी ने टीम के उत्साहवर्जन के लिए 10 हजार रुपये नकद इनाम की घोषणा की है।                                                                                  *पुलिस टीम —*
1- प्रभारी निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह रौतेला
2- उ0नि0 श्री राजेन्द्र कुमार
3-अपर उ0नि0 श्री कपिल यादव
4-अपर उ0नि0 श्री बाबू खां
5- हे0का0 नीरज चौहान
6- हे0 का0 शेखर नेगी
7- कानि0 कर्ण सिंह
8- कानि0 मनेश्वर चौहान
9- म0कानि0 सरोजनी रावत
थाना लमगांव जनपद टिहरी गढ़वाल

About Author