September 16, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

Oplus_0

गिटार सीखने आई बच्ची के साथ टीचर ने किया गलत काम, आरोपी गिरफ्तार

देहरादून: गिटार सीखने आई बच्ची के साथ आरोपी टीचर ने छेड़छाड़ के बाद गलत हरकत कर दी। जब इस संबंध में बच्ची के परिजनों को पता चला तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। प्रेमनगर थाना पुलिस ने आरोपी टीचर को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार स्कूल में छुट्टी के चलते 12 वर्षीय बच्ची गिटार सीखने के लिए आरोपित प्रेमनगर निवासी 42 वर्षीय विश्वास दत्त के पास जाती थी। गिटार सिखाते-सिखाते पहले आरोपी ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद सभी हदें पार करते हुए बच्ची के साथ गलत काम किया। इसके बाद डरी सहमी बच्ची ने ट्यूशन जाने से इनकार किया तो परिजनों ने कारण पूछा।

कई बार पूछने पर बच्ची ने बताया कि आरोपी ट्यूशन टीचर ने उसके साथ गलत काम किया। सूचना पर तत्काल प्रेमनगर थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर दिया। महिला दारोगा ने बच्ची से पूछा तो उसने पूरी घटना के बारे में बताया।

About Author