December 26, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

हरिद्वार स्थित पेंट गोदाम में भीषण आग, मची अफरा तफरी, कुछ लोग अंदर फंसे होने की सूचना, राहत कार्य जारी

Spread the love

देहरादून: हरिद्वार रोड पर स्थित पेंट गोदाम में लगी भीषण आग। आग की लपटें देख अफरातफरी का माहौल।भवन के ऊपरी माले पर लगी भीषण आग, अंदर लोगों के फंसे होने की आशंका। पुलिस घर के अंदर लोगों के होने की जुटा रही जानकारी। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस। अग्निशमन को भी दी गई आग की सूचना।

मौके पर पहुंची नेहरू कॉलोनी पुलिस आग बुझाने के कर रही प्रयास। अग्निशमन के 10 वाहन मौके पर पहुंचे, आग बुझाने में जुटे। राजधानी देहरादून के हरिद्वार रोड स्थित एक पेंट की दुकान में आग लगने से धर्मपुर मुख्य सड़क पर गाड़ियों का भयानक जाम लग गया है। वाहनों की लंबी कतार के चलते धर्मपुर मार्ग के तकरीबन आधा किलोमीटर तक लंबे जाम की स्थिति होने से यातायात ठप हो गया।

About Author