September 16, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

सरेआम फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो दबंग गिरफ्तार, अपराधियों पर UDN पुलिस का शिकंजा

उधमसिंगनगर: व्यक्ति को पीटने, गर्दन पर बट मारने और सरेआम फायरिंग करने वाले दो दबंगों को उधमसिंगनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि माहौल माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों पर कार्यवाही लगातार जारी है। 25 मई 2025 को ट्रांजिट कैंप निवासी प्रेमपाल ने थाना ट्रांजिट कैंप में लिखित सूचना दी कि 24 मई 2025 की रात लगभग 10:30 बजे श्मशान घाट शराब ठेके के पास कुछ अज्ञात लड़कों ने उन्हें घेर लिया और हथियारों से लैस होकर उनकी गर्दन पर तमंचे की बट और लात-घूसों से पिटाई की। जाते-जाते उन्होंने अपने तमंचों से गोलियां भी चलाईं। इस सूचना के आधार पर थाना ट्रांजिट कैंप में एफआईआर दर्ज की गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए त्वरित खुलासे के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया था। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर अभियुक्तों की तलाश तेज की गई। 27 मई 2025 को मुखबिर की सूचना पर मोदी मैदान से रात 10:10 बजे 02 दबंगों को 03 अवैध तमंचों और 06 जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बंटी कोली निवासी निकट कटोरी मंदिर, रामपुरा, वार्ड नं. 23, थाना कोतवाली रुद्रपुर, ऊधमसिंह नगर, उम्र 25 वर्ष व प्रथम पाल सिंह निवासी मझना, थाना नवाबगंज, जिला फर्रुखाबाद (फतेहगढ़), उम्र 20 वर्ष, वर्तमान निवासी रेलवे स्टेशन के सामने डिबडिबा, थाना बिलासपुर, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। इसके अलावा एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

  • निरीक्षक महेश कांडपाल
  • उप निरीक्षक अकरम अहमद
  • अपर उप निरीक्षक चंद्र प्रकाश
  • अपर उप निरीक्षक हरदेश परिहार
  • हेड कांस्टेबल अनिल कुमार
  • कांस्टेबल जगमोहन गौड़

About Author