देहरादून: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम हो चुका है, लेकिन लोग आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने में बिल्कुल भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ फेसबुक पेज पर आपत्तिजनक पोस्ट करना सुलेमान खान को भारी पड़ा। लोगों के विरोध के बाद दून पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि नीरज शर्मा ने त्यूणी थाने में सुलेमान खान नाम की फेसबुक आईडी से प्रधानमंत्री के विरुद्ध फेसबुक पेज पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था। प्रार्थनापत्र के आधार पर तत्काल थाना त्यूणी में मुकदमा दर्ज किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए। आरोपी के इस कृत्य से आमजन के बीच काफी रोष व्याप्त था तथा आरोपी की आपत्तिजनक पोस्ट के बाद सामाजिक सौहार्द बिगड़ने व शांति व्यवस्था भंग करने का लगातार प्रयास किया जा रहा था। सोमवार को पुलिस ने आरोपी सुलेमान सुलेमान निवासी ग्राम- मेद्रथ ,थाना त्यूणी, को गिरफ्तार किया गया है।

More Stories
सोडियम नाइट्रेट, पोटेशियम नाइट्रेट व सल्फर बेचने वाली दुकानों का खंगाला रिकार्ड
हाथों में चापड़ लेकर थार चलाते हीरोगिरी दिखाना पड़ा भारी, पुलिस ने उतारी खुमारी
PM मोदी के दौरे को लेकर फैलाई भ्रामक खबर, पुलिस ने किया मुकदमा