देहरादून: चंद पैसों के लालच में लोग इंसानियत ही भूल जा रहे हैं। सहारनपुर में जंगल के बीच एक फैक्ट्री में तैयार हो रहा पनीर देहरादून व आसपास पहुंच रहा था। पनीर बनाने के लिए कई तरह के कैमिकल इस्तेमाल किए जा रहे थे। एसएसपी देहरादून अजय सिंह को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने मामले को गंभीरता से हुए न सिर्फ नकली पनीर बेचने वालों को पकड़ा बल्कि उस फैक्ट्री का भी भंडाफोड़ किया जिसमें यह जहरीला पनीर तैयार किया जा था। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 2330 किलो नकली पनीर भी नष्ट किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि गोपनीय सूचना मिली कि चारधाम यात्रा रूट के ढाबों पर खपाने के लिए नकली पनीर की बड़ी खेप सहारनपुर से देहरादून लाई जा रही है। सूचना के आधार पर थाना रायपुर व एसओजी की संयुक्त टीम गठित कर जांच की गई। टीम ने सूचना के आधार पर रायपुर क्षेत्र के अपर ईश्वर विहार में स्थित एक दुकान में दबिश दी। दुकान के गोदाम से 720 किलो पनीर बरामद किया गया। मौके पर खाद्य सुरक्षा की टीम व उनकी टेस्टिंग वैन को बुलाया गया। टीम ने पनीर का परीक्षण करने के बाद उसका नकली होना बताया। पुलिस ने दुकान स्वामी अब्दुल मन्नान निवासी रायपुर रोड ईश्वर विहार, देहरादून और वाहन चालक आरिफ निवासी बैरागी वाला, सहसपुर को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नकली पनीर को मनोज, नरेंद्र चौधरी व शाहरुख नाम के व्यक्तियों ने देहरादून में सप्लाई करने के लिए दिया था। वह पनीर को सहारनपुर में बसेबाग से आगे कासमपुर में जंगलों के बीच स्थित एक प्लाट में बनी फैक्ट्री से लेकर आए थे। फैक्ट्री मनोज, नरेंद्र चौधरी और शाहरुख की ओर से पार्टनरशिप में चलाई जा रही है। रायपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार दो आरोपी व फरार आरोपित मनोज, नरेंद्र चौधरी व शाहरुख के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस व खाद्य सुरक्षा की टीम ने फैक्ट्री में दी दबिश

एसएसपी ने बताया कि सहारनपुर स्थित फैक्ट्री से नकली पनीर के सप्लाई होने की सूचना पर तत्काल सहारनपुर में मंडलायुक्त खाद्य सुरक्षा विभाग से संपर्क कर जानकारी दी गई। पुलिस टीम ने मंडलायुक्त खाद्य सुरक्षा विभाग के नेतृत्व में फैक्ट्री में दबिश दी। मौके से टीम को 16 क्विंटल नकली पनीर, पनीर बनाने में इस्तेमाल किए जा रहे केमिकल व अन्य उपकरण बरामद किए। टीम ने नकली पनीर को नष्ट करते हुए फैक्ट्री को सीज किया गया। शाम को पुलिस टीम ने आरोपी मनोज कुमार निवासी हरर्बटपुर विकासनगर, शाहरूख निवासी कुंजा ग्रांट, विकासनगर और नरेंद्र सिंह निवासी ग्राम छोटुवाला, बादामावाला, विकासनगर को सहसपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
सेलाकुई से सहसपुर व सेलाकुई सप्लाई हो रहा था पनीर
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नरेंद्र की सेलाकुई क्षेत्र में डेयरी है जहां से वह सहसपुर, सेलाकुई तथा आसपास के क्षेत्र में नकली पनीर की सप्लाई का कार्य करता है। मनोज का हरबर्टपुर में घर तथा मोबाइल की दुकान है। दुकान की आड़ में वह अपने घर से ही विकासनगर तथा चकराता में नकली पनीर की सप्लाई का कार्य करता है। तीनों आरोपी पार्टनरशिप में नकली पनीर की कालाबाजारी का कार्य करते हैं। नरेंद्र चौधरी ने कुछ समय पहले सेलाकुई स्थित अपनी जमीन बेची थी। इसके बाद उसने सहारनपुर के कासमपुर में जंगलो के बीच प्लाट पर नकली पनीर फैक्ट्री बनाई। तीनों आरोपी पनीर बनाने के लिए कैमिकल का इस्तेमाल करते थे। मनोज पनीर की सप्लाई व शाहरूख नकली पनीर के लिए दूध की व्यवस्था करने का कार्य करता है।
चारधाम यात्रा मार्ग पर पड़ते रेस्टोरेंट में सप्लाई करनी थी पनीर
आराेपियों ने बताया कि चारधाम यात्रा में पनीर की खपत अधिक होने के चलते उन्होंने सहारनपुर से भारी मात्रा में नकली पनीर देहरादून भेजा था। यह पनीर उन्होंने चारधाम यात्रा मार्गों पर पड़ने वाले रेस्टोरेंट व मुख्य पडावों में सप्लाई कर मुनाफा कमाना था। पूछताछ में मनोज ने बताया कि उसने कुछ दिन पूर्व ही लगभग 20 किलो नकली पनीर चकराता में एक दुकानदार को बेचा था। पुलिस टीम ने तत्काल नकली पनीर को चकराता क्षेत्र से बरामद करते हुए उसे नष्ट करवा दिया
*पुलिस टीम:-*
01: उ0नि0 प्रदीप नेगी, थानाध्यक्ष रायपुर
02: व0उ0नि0 भरत रावत, थाना रायपुर
03: उ0नि0 संजय रावत, चौकी प्रभारी बालावाला
04: उ0नि0 ज्योति प्रसाद उनियाल
05: हे0कां0 महावीर,
06: हे0कां0 रमेश
*एसओजी टीम :-*
1- निरीक्षक मुकेश त्यागी, प्रभारी एस0ओ0जी0
2- उ0नि0 कुन्दन राम
3- उ0नि0 विनोद राणा
4- कां0 आशीष शर्मा
5- कां0 पंकज
6- कां0 अमित
7- कां0 राहुल
8- कां0 विपिन राणा
More Stories
पुलिसकर्मियों का कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि गैंग से कनेक्शन, दो सिपाही गिरफ्तार
हरिद्वार में दारोगा को गोली मारने वाले हरियाणा के बदमाश ने दून में खुद को मारी गोली
घुसपैठ कर देहरादून पहुंची बांग्लादेशी महिलाएं, दून पुलिस की नजर से नहीं बच पाई