देहरादून: रात 12 बजे ऊंची आवाज में बज रहे डीजे को बंद करवाने गए पुलिसकर्मी के साथ लोगों ने न सिर्फ धक्कामुकी की बल्कि उसका सिर भी फोड़ दिया। घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मंगलवार रात हर्रावाला में धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था। पड़ोस में रहने वाले प्रशान्त कोठियाल ने पुलिस को सूचना दी कि उनके बगल में तेज आवाज में डीजे चल रहा है, जिसके कारण उनकी 05 दिन की बच्ची को बहुत परेशानी हो रही है।
सूचना पर कांस्टेबल आशीष राठी अपने साथी मंजीत सिंह के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने डीजे मालिक विपुल से डीजे की आवाज कम कराई तथा उसका मोबाइल नंबर भी इस उद्देश्य से लिया गया कि यदि दोबारा आवाज तेज की तो विपुल को ही फोन कर लेंगे।
कुछ समय बाद प्रशांत कोठियाल ने 12.30 बजे दोबारा काल किया कि डीजे की आवाज फिर से तेज कर दी गई है। इसके बाद पुलिसकर्मी फिर मौके पर पहुंचे तथा डीजे संचालन कर रहे गोलू, सागर, निक्कू को डीजे की आवाज अनुमति के अनुसार मानक अनुरुप करने को कहा गया।
इसके बाद डीजे वालों ने समिति वाले व्यक्तियों अनिल, सौरव, अंकित पासवान, विनय पासवान तथा अन्य पुरूष व महिलाओ के साथ मिलकर दोनों पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौच कर हाथापाई शुरू कर दी। जान से मारने की धमकी देते हुए, उनकी वर्दी फाड़ दी। सरकारी कार्य मे बाधा डालते हुए कांस्टेबल आशीष राठी के सिर पर किसी नुकीली चीज से हमला कर दिया जिसके कारण उनके सिर से खून बहने लगा। पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ई मामले में घायल की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
More Stories
पुलिसकर्मियों का कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि गैंग से कनेक्शन, दो सिपाही गिरफ्तार
हरिद्वार में दारोगा को गोली मारने वाले हरियाणा के बदमाश ने दून में खुद को मारी गोली
घुसपैठ कर देहरादून पहुंची बांग्लादेशी महिलाएं, दून पुलिस की नजर से नहीं बच पाई