April 19, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

उधमसिंहनगर पुलिस की नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, चरस की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

उधमसिंहनगर: एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में नशातस्करों पर ऊधमसिंहनगर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जनपद उधम सिंह नगर व थाना आई0टी0आई0 पुलिस की सयुंक्त कार्यवाही में शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार किया गया,जिससे 02 किलो से अधिक चरस बरामद की गई है।चरस की कीमत 04 लाख रुपये से अधिक आंकी गयी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग फ्री उत्तराखंड 2025 अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंहनगर के निर्देश पर थानाध्यक्ष आईटीआई व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स प्रभारी के नेतृत्व में ANTF टीम जनपद उधम सिंह नगर व आई टी आई0 पुलिस ने सयुंक्त कार्यवाही करते हुए दिनांक 22.3.2025 को आई0टी0आई0क्षेत्र में दिल्ली मोड़ यू0के0 ढाबे के पास चैकिंग के दौरान लालाराम पुत्र भीम सिंह निवासी सम्बारी थाना-बाजपुर उधम सिंह नगर उम्र-58 वर्ष को रोक कर चैक करने पर अभियुक्त के कब्जे से 2 किलो 0.005 ग्राम अवैध चरस, 01 मोबाइल फोन तथा 1000 रुपये बरामद हुए।

आरोपी लालाराम के कब्जे से अवैध चरस बरामद होने पर उसके खिलाफ थाना आई0टी0आई0 में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में लालाराम ने बताया कि चरस वह रुद्रपुर निवासी अतर सिंह से लाया था

*पुलिस टीम*
निरीक्षक श्री राजेश पाण्डेय प्रभारी एएनटीएफ
1-थानाध्यक्ष श्री कुंदन रोतेला – आई0टी0आई0
2.उपनिरीक्षक कौशल भाकुनी-ANTF
3- उ0नि0 प्रकाश बिष्ट-ITI
4.हेड कॉस्टेबल भुवन पाण्डेय- ANTF
5.कांस्टेबल दिनेश चंद्र-

About Author