देहरादून: कप्तान अजय सिंह ने SOG प्रभारी विनोद गुसांई को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें प्रभारी निरीक्षक विकासनगर कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले इंस्पेक्टर विनोद गुसांई डोईवाला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रह चुके हैं, जहां उन्होंने ईमानदारी से ड्यूटी का निर्वहन किया। इसी के चलते एसएसपी अजय सिंह ने उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है।
होली के दिन विकासनगर स्थित एक रेस्टोरेंट के हट पर आग लगाने के मामले को लेकर एसएसपी अजय सिंह ने विकासनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को पुलिस कार्यालय अटैच किया है। एसएसपी की ओर से रविवार सुबह ही अटैचमेंट का आदेश जारी किया था। वहीं कुछ समय बाद ही इंस्पेक्टर विनोद गुसांई को प्रभारी निरीक्षक विकासनगर कोतवाली का निर्देश भी जारी कर दिया।
रेस्टोरेंट के हट को आग लगाने व आरोपियों पर कार्रवाई न करने संबंधी सम्पूर्ण प्रकरण की सत्यता के लिए पुलिस अधीक्षक विकासनगर को जांच कर तथ्यात्मक रिपोर्ट देने के लिए आदेश दिए गए है।

More Stories
मुआवजे के एवज में रिश्वत लेने वाला अमीन गिरफ्तार, विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई
करोड़ो रूपये लेकर भागे बिल्डर शाश्वत गर्ग व उसकी पत्नी पर ED का शिकंजा
SSP मणिकांत मिश्रा का एक्शन मोड जारी, हत्या के 02 आरोपी गिरफ्तार