देहरादून: होली के दिन विकासनगर स्थित एक रेस्टोरेंट के हट पर आग लगाने के मामले को एसएसपी अजय सिंह ने गंभीरता से लेते हुए विकासनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को पुलिस कार्यालय अटैच कर दिया है। वहीं मामले की जांच एसपी देहात को सौंपा गया है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि होली के दिन विकासनगर क्षेत्र में बादामवाला स्थित एक रेस्टोरेंट (जिसमें खानपान व बैठने की सुविधा हेतु कैबिन नुमा फूस के हट बनाए गए हैं) उक्त रेस्टोरेंट में खानपान को लेकर दो पक्षों के मध्य विवाद में एक पक्ष द्वारा रेस्टोरेंट के फूस के केबिन में आग लगा दी गई,ल। जिस संबंध में थाना विकासनगर में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
उक्त प्रकरण में अभियोग पंजीकृत होने के उपरांत आरोपियो के विरुद्ध अभी तक कार्रवाई नहीं की गई व उक्त पूर्ण घटनाक्रम के संबंध में उच्च अधिकारियों को सही तथ्यों की जानकारी नहीं दिए जाने के कारण प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर को तत्काल प्रभाव से कार्यालय अटैच किया जाता है। सम्पूर्ण प्रकरण की सत्यता के लिए पुलिस अधीक्षक विकासनगर को जांच कर तथ्यात्मक रिपोर्ट देने के लिए आदेश दिए गए है।
More Stories
Breaking: जन सेवा केंद्र में लूट के बदमाश को मुठभेड़ में लगी दो गोली
इंस्पेक्टर विनोद गुसांई को बड़ी जिम्मेदारी, बनाया विकासनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक
जनसेवा केंद्र में लूट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, दो बदमाशों ने दिखाया तमंचा, एक ने गल्ले से निकाले पैसे