March 12, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

भूमाफिया पर दून पुलिस का शिकंजा, एक ही फ्लैट दो लोगों को बेचने वाला धरा

Spread the love

देहरादून: सहस्त्रधारा रोड पर एक ही फ्लैट दो लोगों को बेचकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले भूमाफिया को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है। धोखाधड़ी में अन्य लोगों की भूमिका भी सामने आ रही है, पुलिस उनकी भी जांच कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि महेंद्र सिंह रावत निवासी ग्रीन व्यू अपार्टमेंट सहस्त्रधारा रोड ने राजपुर थाने में तहरीर दी कि अभिनय अरुण कुमार सिन्हा नाम के व्यक्ति ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके फ्लैट के फर्जी दस्तावेज बनाकर उनके फ्लैट को असद जमाल नाम के व्यक्ति को बेच दिया है।

इस मामले में थानाध्यक्ष राजपुर पीडी भट्ट को तत्काल मुकदमा दर्ज करने व गिरफ्तारी के निर्देश जारी किए। प्रकरण की विवेचना के दौरान विवेचक ने रजिस्ट्री कार्यालय, राजस्व विभाग व विभिन्न बैंकों से विवेचना से संबंधित दस्तावेज प्राप्त कर साक्ष्य जुटाए। चौकी प्रभारी आइटी पार्क दीपक द्विवेदी ने दस्तावेजो व साक्ष्यों के आधार पर आरोपित अभिनय अरुण कुमार निवासी गंगोत्री विहार, कैनाल रोड, देहरादून को गुरुग्राम हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व उसने महेंद्र सिंह को सहस्त्रधारा रोड स्थित अपना फ्लैट 19 लाख रुपए में बेचा था, जिसमें महेंद्र सिंह की ओर से मरम्मत का काम करवाया जा रहा था। इसी दौरान महेंद्र सिंह ने आरोपित को इस फ्लैट को किसी अन्य को बेचने के संबंध में बताया। आरोपित ने फ्लैट के फर्जी दस्तावेज बनाकर 24 लाख रुपये में फ्लैट की फर्जी रजिस्ट्री असद जमाल नाम के व्यक्ति को कर दी। पूछताछ में धोखाधड़ी के शामिल दो अन्य लोगो के नाम सामने में आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।

About Author