April 19, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

श्रीनगर : अलकनंदा नदी में डूबे बीटेक के तीन छात्र, दो की मौत, एक को बचाया

Spread the love

पौड़ी: श्रीनगर के HNB गढ़वाल यूनिवर्सिटी के तीन छात्र अलकनंदा नदी में डूब गए। एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर एक छात्र को बचा लिया जबकि दो छात्रों की मौत हो गई। बुधवार को जिला नियंत्रण कक्ष पौड़ी ने SDRF टीम को सूचना दी गई कि अलकनंदा नदी चौरास पुल के पास तीन युवक नदी में डूब गए हैं जिसमें रेस्क्यू के लिए SDRF टीम की आवश्यकता है।

सूचना मिलते ही पोस्ट श्रीनगर से उपनिरीक्षक आशीष तोपाल के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। बताया गया कि चौरास पुल के पास अलकनंदा नदी में तीन युवक तैरने के लिए नदी में उतरे थे, जिनमें से दिव्यांशु को स्थानीय लोगों ने बचा लिया।

नदी में डूबे दो युवकों की तलाश में एसडीआरएफ ने पीएसी, जिला पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से गहन सर्च ऑपरेशन चलाया। संयुक्त प्रयासों से दोनों युवकों को नदी से बाहर निकाल लिया गया। जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। टीम ने दोनों युवकों के शव को जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया

मृतक के नाम
1-आयुष कुमार उम्र 20 वर्ष, निवासी जाजर मुजफ्फरनगर बिहार।
2- हर्षराज कौशिक पुत्र राजेंद्र चंद्रा, उम्र 19 वर्ष ।

About Author