July 3, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

पुलिस ने हटाये कई अफसरों के गनर, बार में छापेमारी से जोड़ी जा रही है घटना

देहरादून: पुलिस विभाग ने रविवार को एकाएक कई अधिकारियों के गनर हटा दिए। गनर हटाने के पीछे गुरिल्लाओं के जुलूस व विधानसभा सत्र को बताया जा रहा है। इसी बीच यह भी मामला सामना आ रहा कि शनिवार देर रात जिलाधकारी के निर्देश पर दो बार पर छापेमारी कर उन्हें सील किया गया। छापेमारी की सूचना पुलिस अधिकारियों को न देने पर गनर को हटाने की बात भी सामने आ रही है। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि विधानसभा सत्र और कल गुरिल्ला जुलूस बड़ा होने और कोर्ट व मुलजिम की ज्यादा ड्यूटी की जरूरत को देखते हुए बहुत जगह से फोर्स वापिस बुलाया गया है। पुलिस अधिकारियों के भी कुछ गनर दो दिन हटाए गए हैं और पुलिस कार्यालय का फोर्स भी ड्यूटी पर लगाया गया है। सभी को वापस शीघ्र कर दिया जाएगा।

दूसरी ओर यह बात भी सामने आ रही है कि देहरादून जिला प्रशासन के जिन अधिकारियों ने बीती देर रात रोमियो लेन और सर्किल बार में छापा मारा, जिसके कारण पुलिस ने उनके गनर वापस ले लिए हैं। बताया जा रहा है कि गनर ने पुलिस को अधिकारियों के मूवमेंट की जानकारी नहीं दी, जिस कारण यह कार्रवाई की गई। हालांकि, प्रशासन की यह छापेमारी पूरी तरह गोपनीय थी। जिस कारण किसी भी तीसरे पक्ष को सूचना लीक करना सरकारी सेवा में बाधा माना जाता।

जिला प्रशासन की छापेमारी के बाद राजपुर रोड के रोमियो लेन और सर्किल बार को सील कर दिया गया। पुलिस ने छापेमारी में शामिल अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उपजिलाधिकारी चकराता, उपजिलाधिकारी सदर समेत अन्य सभी अधिकारियों के गनर वापस ले लिए। इससे पुलिस और प्रशासन के बीच तनातनी की नौबत भी पैदा हो सकती है।

दरअसल, छापेमारी के बाद प्रशासन के अधिकारियों को पुलिस आदि के कई उच्चाधिकारियों के कॉल आने लगे थे। इसके बाद भी कार्रवाई जारी रही और प्रशासन ने अपना काम पूरा किया। दूसरी तरफ इस कार्रवाई की पूर्व सूचना न दिया जाना कई अफसरों और प्रभावशाली व्यक्तियों को नागवार गुजरा है। उन्हें पूर्व सूचना न मिलने की दूर दूर तक उम्मीद नहीं थी। चूंकि, गनर के रूप में तैनात कर्मी पुलिस विभाग से हैं, तो पुलिस ने उन्हें आसानी से वापस बुला लिया। अफसरों को उम्मीद थी कि गनर पुलिस के ही कर्मचारी हैं और वह प्रशासन के अधिकारियों की खबर हर हाल में मुहैया करा देंगे। जब ऐसा होता नहीं दिखा किसी और तरीके से गनर वापसी की कार्रवाई करा दी गई।

About Author