देहरादून: नकली सोने के गहने दिखाकर लाखों रुपये के गोल्ड लेने वाले उत्तर प्रदेश के दो शातिरों को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले नकली ज्वैलरी दिखाकर गोल्ड लोन ले चुके हैं, लेकिन ऋषिकेश में दोबारा गोल्ड लोन लेते हुए शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने बताया कि रमन सचदेवा पुत्र जगमोहन सचदेवा, निवासी अपर गंगानगर ऋषिकेश हाल प्रबन्धक आईसीआईसीआई बैंक ऋषिकेश ने कोतवाली ऋषिकेश में आकर प्रार्थना पत्र दिया कि 13.02.2025 को सुरेन्द्र व सन्तोष जनक उनकी आईसीआईसीआई बैंक ऋषिकेश शाखा मे ज्वैलरी (02 कंगन, 01 जोडी झुमकी, 01 ब्रेसलेट) के बदले गोल्ड लोन लेने के लिए आये तथा गोल्ड लोन एक्सपर्ट हिमान्शु रस्तोगी द्वारा उक्त ज्वैलरी की जाँच करने पर उक्त ज्वैलरी नकली पाई गई।
सुरेन्द्र व सन्तोष जनक ने नकली सोने को असली बताकर धोखाधडी करके गोल्ड लोन लेना चाहते थे तथा इससे पहले भी सुरेन्द्र ने 336000 रुपये और सन्तोष जनक ने 803175 रुपये का लोन नकली सोने पर इसी शाखा से धोखाधडी करके लिया हुआ है। तहरीर के आधार पर तत्काल कोतवाली ऋषिकेश पर मुकदमा दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने दोनो के संबंध में जानकारी जुटाते हुए आरोपी सुरेन्द्र निवासी विनोद विहार कालोनी छिद्दरवाला देहरादून, स्थायी पता-ग्राम बजेरा थाना बरसाना जिला मथुरा उ0प्र0, उम्र 21 वर्ष व सन्तोष जनक निवासी फरह वार्ड 1, शाही सराय फतेहा मथुरा उ0प्र0, उम्र 31 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी संतोष जनक ने बताया कि वह आगरा में गाइड का काम करता था तथा वही उसकी मुलाकात राजेंद्र से हुई थी जो लेबरी का काम करता था। दोनों ने पूर्व में भी नकली ज्वेलरी से बैंक से गोल्ड लोन लिया था। इस बार भी वह दोनों नकली ज्वेलरी से गोल्ड लोन लेने के लिए बैंक में आए थे। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
बरामदगी
(1)- आरोपियों के कब्जे से 02 कंगन, 01 जोडी झुमकी, 01 ब्रेसलेट नकली सोने का बरामद हुआ है।
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 बिनेश कुमार
2-हे0कानि0 कमल जोशी(SOG)
3-कानि0 मनोज कुमार (SOG)
4-कानि0 सोनी कुमार (SOG)
5-कानि0 अंशुल कुमार
More Stories
वीडियो:दून में हथियारबंद बदमाशों ने दो लाख रुपये लूटे, SSP बोले चुनौती स्वीकार, जेल में मनेगी बदमाशों की होली
घूस लेते रजिस्ट्रार कानूनगो गिरफ्तार, 3500 में बेचा ईमान, विजिलेंस ने किया दबोचा
कंडोली में रेस्टोरेंट की आड़ में छात्रों को कोकीन सप्लाई करने वाले तीन तस्कर गिरफ्तार