देहरादून: ऋषिकेश के प्रॉपर्टी डीलर से डकैती के मामले को पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने गंभीरता से लिया है। घटना में शामिल तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक ने इस मामले पर जीरो टालरेंस नीति अपनाते हुए स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कानून सबके लिए एक समान है। कानून से ऊपर कोई नहीं है, फिर चाहे वह व्यक्ति कोई भी हो। चाहे फिर वह वर्दीधारी ही क्यों न हो। जो भी अपराध में संलिप्त होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आरोपी पुलिसकर्मियों की गतिविधियों के संबंध में थाना और सर्किल स्तर के अधिकारियों के शिथिल पर्यवेक्षण की भी जांच कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि प्रेमनगर क्षेत्र में हुई डकैती कांड में तीन पुलिसकर्मियों समेत नौ आरोपियों की संलिप्तता सामने आने के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सभी नौ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे लूटी गई नकदी और फर्जी डालरों की भी बरामदगी की गई है। यह वारदात सस्ते डालर देने के झांसे में फंसाकर लूटपाट करने की सुनियोजित साजिश थी।
More Stories
आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया हुआ तो बनाया गैंग, घर से चुराए आठ लाख रुपये के गहने
मोडिफाई सायलेंसर पर पुलिस की तताबड़तोड़ कार्रवाई, 85 का चालान, 22 किए सीज
वीडियो: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, गेस्ट हाउस में चल रहा था देह व्यापार, 03 महिला सहित 06 गिरफ्तार